ChhattisgarhRaipur
Raipur News : सरकारी स्कूल में हुई पार्टी, बिखरी मिली शराब की बोतले, गंदगी के बीच लगी क्लासेस
राजधानी रायपुर स्थित एक शासकीय स्कूल से बड़ी लापरवाही की घटना सामने आई है। यहां स्कूल प्रांगण में आयोजित पार्टी के बाद पूरे प्रांगण में गंदगी फैली हुई है। इसी गंदगी के बीच आज स्कूल लगाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, शासकीय स्कूल प्रांगण में पार्टी का आयोजन किया गया था। इस आयोजन के बाद स्कूल प्रांगण में शराब की बोतले और चिकन के टुकड़े फैले हुए हैं। वहीं स्कूल प्रांगण में फैली इस गंदगी के बाद भी आज स्कूल लगाया गया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, स्कूल प्रांगण में पार्टी आयोजित करने की अनुमति नहीं है। इसके बाद भी शासकीय स्कूल प्रांगण में पार्टी का आयोजन किया गया था।