AAj Tak Ki khabarBollywoodEntertainmentTaza Khabarमनोरजन
‘हैवान बन जाऊंगा’, Trupti Dimri को रेप सीन से पहले Rahul Bose ने कही थी ये बात, अब किया खुलासा
तृप्ति डिमरी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसमें वह राजकुमार राव के साथ नजर आएंगी। तृप्ति ने ‘लैला मजनू’ से अपने करियर की शुरुआत की थी, जिसके बाद वह कई बेहतरीन फिल्मों में नजर आईं। इनमें से एक हॉरर फिल्म ‘बुलबुल’ भी थी, जिसमें उनके साथ राहुल बोस और अविनाश तिवारी जैसे कलाकार नजर आए थे। इस फिल्म में एक रेप सीन भी था, जिसमें राहुल बोस का किरदार उनके साथ रेप करता है। इस सीन को लेकर अब राहुल बोस ने हैरानी भरा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि इस सीन की शूटिंग से पहले उन्होंने तृप्ति से एक बात कही थी, वो बात क्या थी राहुल बोस ने इसका भी खुलासा किया है।