Automobile

R15 का धंधा मंदा करने आ गई KTM 200 Duke की नई फीचर्स वाली बाइक नए लुक के साथ

R15 का धंधा मंदा करने आ गई KTM 200 Duke की नई फीचर्स वाली बाइक नए लुक के साथ

R15 का धंधा मंदा करने आ गई KTM 200 Duke की नई फीचर्स वाली बाइक नए लुक के साथ KTM India (केटीएम इंडिया) ने भारतीय बाजार में नई 2023 KTM 200 Duke (2023 केटीएम 200 ड्यूक) को 1.96 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) कीमत में लॉन्च किया है। यह मौजूदा 200 ड्यूक से 3,155 रुपये ज्यादा महंगी है। मोटरसाइकिल में जो सबसे बड़ा बदलाव देखने को मिलता है वह है 390 ड्यूक से लिया गया नया एलईडी हेडलैंप है।





Duke 200 17-इंच व्हील्स के साथ आती है और इसमें ब्रेकिंग के लिए फ्रंट और रियर में क्रमश: 300mm और 230mm डिस्क मिलता है. शुरुआत में इस बाइक को केवल ऑरेंज कलर पेंट स्किम में ही उपलब्ध कराया जाता था. हालांकि अब ब्लैक औक वॉइट कलर का भी ऑप्शन ग्राहकों के पास उपलब्ध है.

यह भी पढ़े:-नए कलर एडिशन के साथ मार्केट में पेश हुई Mahindra XUV300 की नई फीचर्स वाली कार

KTM ने इस बाइक के इंजन मैकेनिज्म में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है, ये बाइक पहले की ही तरह 199.5cc की क्षमता के सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड इंजन के साथ आती है जो कि 24bhp की पावर और 19.2Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 6-स्पीड गियबॉक्स से जोड़ा गया है. हालांकि इसमें अन्य मॉडलों की तरह क्विक शिफ्टर नहीं दिया गया है.

R15 का धंधा मंदा करने आ गई KTM 200 Duke की नई फीचर्स वाली बाइक नए लुक के साथ

कंपनी ने 2023 केटीएम 200 ड्यूक के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया है। इसमें वहीं सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 24bhp और 19.2Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस धाकड़ बाइक को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। 200 Duke में क्विक शिफ्टर ऑप्शन नहीं मिलता है, जबकि ये सुविधा केटीएम 390 में दी गई है।

यह भी पढ़े:-DSLR कैमरा क्वालिटी और प्रीमियम कलर के साथ मार्केट पेश हुआ Vivo Y18 का 5G स्मार्टफोन

पूरी तरह से बदले हैडलैंप

केटीएम ड्यूक में सबसे बड़ा बदलाव हैडलैंप्स का ही किया गया है. अब आपको इसमें पूरी तरह से बदले हुए एलईडी हैडलैंप्स दिखेंगे जो विजिबिलिटी को काफी बढ़ा देंगे. इसी के साथ इनकी ड्यूरेबिलिटी भी ज्यादा होगी. वहीं कुछ ग्राफिक्स में भी बदलाव आपको देखने को मिलेंगे. अपडेटेड ड्यूक 200 में आपको दो कलर ऑप्‍शन मिलेंगे जिनमें इलेक्ट्रॉनिक ऑरेंज और डॉर्क सिल्वर में से आप चुन सकते हैं.

R15 का धंधा मंदा करने आ गई KTM 200 Duke की नई फीचर्स वाली बाइक नए लुक के साथ

KTM 200 Duke के नए मॉडल में शायद ही ज्यादा बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. हालांकि, टीजर देखकर लगता है कि अपकमिंग बाइक में नया LED हेडलैंप दिया जा सकता है. 200 ड्यूक के मौजूदा मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 1,92,845 रुपये से शुरू है. वहीं, 200 ड्यूक का नया मॉडल करीब 5,000 रुपये महंगा हो सकता है.

यह भी पढ़े:-लडको का दिल जीतने आ गई Yamaha FZS-FI V3 की बाइक नए कलर और प्रीमियम लुक के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *