प्रेरणा महिला मंडल ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस,क्षेत्र की महिलाओं को सशक्त बनाने हुए विविध आयोजन
मनीष महंत...
कोरबा – जिले के कुसमुंडा क्षेत्र की प्रेरणा महिला मंडल द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महिलाओं के सम्मान के दिवस को हर्ष, उल्लास और गरिमा पूर्ण रूप से मनाया। मंडला की सभी महिलाओं का तिलक लगाकर और पुष्प भेंट कर स्वागत किया गया, स्वागत पश्चात भगवान राधा कृष्ण के फोटो पर माल्यार्पण और पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेरणा महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती उमा सोनी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सुश्री सरिता मिश्रा और सामाजिक कार्यकर्ता शिक्षिका श्रीमती हेमा शर्मा शामिल रही। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती वैशाली और श्रीमती प्रीति सरकार की गरिमामय उपस्थिती ने कार्यक्रम की शोभा को और भी बढ़ा दिया । कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर गायत्री साहू भी उपस्थित रही। महिला दिवस कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा गीत संगीत, नृत्य, कविता, नाटक और अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ।श्रीमती तनु मुखर्जी द्वारा आज की नारी के जीवन और संघर्ष पर एक सुंदर कविता प्रस्तुत की गई। श्रीमती संध्या ने राजस्थानी लोक नृत्य प्रस्तुत किया। श्रीमती रेखा शुक्ला, रानू पांडे और उनके ग्रुप ने बेटी बचाओ पर नाटक का मंचन किया। श्रीमती श्वेता प्रामाणिक और उनके साथियों ने नृत्य पर आधारित अंताक्षरी की मनोरंजक प्रस्तुति दी। श्रीमती नीतू शर्मा और उसकी सहेलियों ने भी महिलाओं को माला किसके गले में खेल खिलाया, जिसमें सुमन अग्रवाल सीमा गुप्ता विजेता रही। खेल के साथ ही स्वादिष्ट व्यंजन और भोजन की व्यवस्था की गई थी पूरे कार्यक्रम को नियोजित रूप से चलाने में प्रेरणा महिला मंडल की सचिव तुलेश्वरी साहू और कोषाध्यक्ष श्रीमती मंजू यादव जी ने मुख्य भूमिका निभाई। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची श्रीमती सरिता ने महिलाओं को सशक्त बनाने,हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने और अपने मतदान का सही उपयोग करने की सलाह दी साथ ही पूरे महिला मंडल के सदस्य और उनके सराहनीय कार्यों के लिए उनकी प्रशंसा करते हुए सदैव समाज के उत्थान में महिलाओं की अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कहते हुए प्रेरणा महिला मंडल को प्रेरणा दी। महिला मंडल की अध्यक्षा ने संगठन के निर्माण से लेकर अब तक के अपने संघर्ष, समाज में उनके महिला मंडल के कार्य और सामाजिक योगदान के बारे में बताया और पूरी टीम को हमेशा सहयोग और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया।