
मऊगंज: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में पुलिस टीम पर हमला हुआ है। शनिवार देर रात हुए इस हमले में एक एएसआई की मौत हो गई, जबकि कई अधिकारी घायल हो गए हैं। मामला रमनगरी पंचायत के गड़रा गांव का है। जानकारी के अनुसार, गड़रा गांव में दो पक्षों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। इस विवाद के कारण एक युवक को अपनी जान भी गंवानी पड़ी थी। शनिवार को दोनों पक्षों के आमने-सामने आने के बाद इस विवाद ने उस समय और तूल पकड़ लिया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों ने अचानक पुलिस टीम पर हमला बोल दिया।
CG Road Accident : बाइकों की आमने-सामने टक्कर में 4 युवकों की दर्दनाक मौत
इस दौरान ग्रामीणों ने लाठी-डंडों और पत्थरों से पुलिसकर्मियों पर हमला किया, जिसमें एएसआई रामगोविंद गौतम की मौत हो गई है। इसके अलावा थाना प्रभारी शाहपुर संदीप भारती, तहसीलदार पानिका, एएसआई जवाहर सिंह यादव और बृहस्पति पटेल गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
डीजीपी एमपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए जानकारी दी, “मऊगंज में कर्तव्य पालन के दौरान एक दुर्भाग्यपूर्ण हिंसक घटना में एएसआई एसएएफ रामगोविन्द गौतम का आकस्मिक निधन हो गया। विनम्र श्रद्धांजलि ॐ शांति।”
घटना के चश्मदीद और तहसीलदार के ड्राइवर दिनेश गोस्वामी ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि एक विवाद के बाद ग्रामीणों ने किसी शख्स को बंधक बनाया था। इस मामले की जानकारी मिलने के बाद तहसीलदार पुलिस टीम के साथ मौके पर गए थे। इसके बाद ग्रामीण उग्र हो गए और उन्होंने लाठी-डंडों से हमला किया। किसी तरह से हम जान बचाकर भागे हैं, लेकिन तहसीलदार की हालत गंभीर बताई जा रही है।
फिलहाल घटनास्थल पर तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। साथ ही इस घटना के बाद पुलिस और जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर हैं और आरोपियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।