Chhattisgarhअपराधछत्तीसगढ

CG – पंडवानी गायक पर चाकू से किया जानलेवा हमला, लगे सात टांके, 3 नकाब पोस चोरों ने घर में घुसकर वारदात को दिया अंजाम…

Baloda Bazar : पंडवानी गायक पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है। छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध पंडवानी गायक कलाकार पं. कन्हैयालाल व्यास 70 वर्ष लवन निवासी के घर में चोरी के नियत से तीन चोर घुसे थे।

हमले से पं. ब्यास के बाएं हाथ की उंगलियों में सात टांके लगे हैं। घटना के बाद घायल अवस्था में पं. ब्यास को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लवन ले जाकर उपचार कराया गया।

CG – पंडवानी गायक पर चाकू से किया जानलेवा हमला, लगे सात टांके, 3 नकाब पोस चोरों ने घर में घुसकर वारदात को दिया अंजाम…

घटना की रिपोर्ट लवन पुलिस थाना में कर दी गई है। पुलिस चोरों की तलाशी में जुट गई है।

Related Articles

Back to top button