राजगंज में पुलिस ने करीब 400 टन चोरी का कोयला जब्त किया
धनबाद से मनोज कुमार सिंह कि रिपोर्ट
धनबाद : धनबाद में पुलिस ने 400 टन कोयला जब्त किया है। ये कोयले एक चहारदिवारी के पीछे छिपाकर रखे गए थे। बताया जा रहा है कि चोरी का ये कोयला अलग-अलग कोलियरी से लाकर यहां जमा किया गया था।
धनबाद एसएसपी के निर्देश पर रविवार को पुलिस की एक टीम ने राजगंज थानेदार आलोक कुमार सिंह के नेतृत्व में छापा मारकर थाना क्षेत्र के डोमनपुर सिक्स लेन के बगल में अवस्थित चहारदीवारी के अंदर जमा करके रखा गया था।
अंदाजा लगाया जा रहा है कि कोयला करीब साढ़े तीन सौ से 400 टन के करीब है। इसे विभिन्न कोलियरियों से अवैध रूप से खनन व परिवहन कर डोमनपुर के उक्त ठिकाने पर जमा किया गया था। आशंका जताई जा रही है कि इस कोयले को अन्यत्र भेजा जाना था। एक ओर पुलिस कोयले को जब्त कर जेसीबी के सहारे हाइवा में लोडकर बीसीसीएल प्रबंधन की निगरानी में रखने के लिए मोदीडीह/तेतुलमारी भेज रही है, तो दूसरी ओर यह पता लगाया जा रहा है कि इस धंधे के पीछे किन-किन लोगों का हाथ है। विश्वसनीय सूत्र बताते हैं कि कोयला के इस अवैध कारोबार में धनबाद के रसूखदार भी शामिल हैं।