Life Style

पिले दांतो की वजह से आपको भी पड़ता है गर्लफ्रेंड के आगे शर्माना तो, न ले टेंशन ट्यूबलाइट की तरह चमका देगा दादी के ज़माने का ये नुस्खा जाने ?

पिले दांतो की वजह से आपको भी पड़ता है गर्लफ्रेंड के आगे शर्माना तो, न ले टेंशन ट्यूबलाइट की तरह चमका देगा दादी के ज़माने का ये नुस्खा जाने ?दांत कई अलग-अलग कारणों से पीले पड़ सकते हैं. अगर आपके दांत भी जरूरत से ज्यादा पीले हैं और आप उन्हें सफेद ट्यूबलाइट की तरह चमकाना चाहते हैं तो यहां जानिए ऐसे कुछ आसान से नुस्खे जो दांतों के पीलेपन को दूर कर देते हैं.




दांतों की सही तरह से सफाई ना करने पर, दांतों को पीला करने वाली चीजें खाने पर और दांतों में सड़न वगैरह होने पर भी दांत पीले होने लगते हैं. दांतों की पीली परत हटे इसके लिए दांतों को सुबह शाम ब्रश करना तो जरूरी ही है, साथ ही इन नुस्खों को भी आजमाकर देख लीजिए.

Also read this:-171Km की फर्राटेदार Range के साथ इंडियन मार्केट में भौकाल दिखाने आ रही PURE की धांसू Electric Bike लुक और फीचर्स में Splendor और Honda Shine की लगाई वाट….

पीले दांतों के उपाय

banana peel

पीले दांतों को साफ करने में केले के छिलकों का अच्छा असर दिखता है. केले के छिलकों में मैग्नीशियम, मेंग्नीज और पौटेशियम जैसे खनिज होते हैं. केले के छिलके के अंदरूनी हिस्से को लेकर दांतों पर घिसें और कुछ देर बाद मुंह धोकर साफ कर लें. सुबह और शाम इसी प्रक्रिया को दोहराने पर दांतों का पीलापन साफ हो जाता है.

baking soda will work

पीले दांतों पर बेकिंग सोडा का भी अच्छा असर दिखता है. बेकिंग सोडा (Baking Soda) से दांतों के धब्बे हटते हैं. बेकिंग सोडा को कटोरी में निकालें और इसमें पानी डालकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को ब्रश पर लेकर दांतों पर मलें और फिर मुंह धोकर साफ कर लें. दांतों का पीलापन दूर होने में असर दिखता है.

neem and acacia

दांतों की गंदगी हटाने और उन्हें सफेद बनाने के लिए नीम और बबूल का इस्तेमाल किया जा सकता है. नीम और बबूल की डंडियां दातों के लिए अच्छी होती हैं. इन्हें दांतों से दबाते रहने से इनके एंटी-बैक्टीरियल और एंटीमाइक्रोबियल गुण दांतों को मिलते हैं. इससे दांत ही नहीं बल्कि मसूड़ों को भी फायदा भी मिलता है.

Strawberries and Baking Soda

स्ट्रॉबेरीज और बेकिंग सोडा को साथ मिलाकर दांतों पर मलने से दांतों के पीले धब्बे हटते हैं. स्ट्रॉबेरीज में मैलिक एसिड होता है जो दांतों के धब्बों को हटाने का काम करता है. एक चम्मच बेकिंग सोडा में एक स्ट्रोबेरी को कूटकर डालें और इस पेस्ट को दांतों पर मलकर कुछ देर लगाए रखने के बाद धोकर हटा लें. दांत चमक जाएंगे.

coconut oil will work

नारियल तेल से दांतों की ऑयल पुलिंग करने पर भी दांतों का पीलापन दूर होता है. इससे दांतों की सड़न भी दूर हो जाती है और मुंह से आने वाली बदबू से भी छुटकारा मिलता है. इसके लिए थोड़ा नारियल तेल (Coconut Oil) मुंह में डालें और फिर यहां से वहां घुमाएं. इससे दांतों की गंदगी दूर होती है. एक से दो मिनट मुंह में नारियल का तेल घुमाने के बाद कुल्ला करके हटा दें और मुंह धोकर साफ कर लें.

Also read this:-हे प्रभु ये क्या हुआ इस बंदे के देसी जुगाड़ ने उड़ाए दिमाग के तोते, कूड़े में पड़ी ख़राब बाइक को बनाया E-Bike, होंगे मोबाइल चार्ज से लेकर अन्य फीचर्स…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *