AAj Tak Ki khabarChhattisgarhTaza Khabar
CG Road Accident: पिकअप ने बाइक में मारी टक्कर, हादसे में दो लोगों की मौत
कबीरधाम : बोड़ला थाना क्षेत्र में मंगलवार-बुधवार दरमियानी रात को सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक और सवार की मौके पर ही मौत हो गई।घटना के बाद पिकअप चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया है।
जानकारी अनुसार, मृतक की शिनाख्त बोड़ला निवासी दुर्गू नेताम (35) पुत्र महेश नेताम और प्रकाश यादव (34) पुत्र दशरथ यादव के रूप में हुई। दोनों बाइक से मोहगांव रोड से बोड़ला की ओर आ रहे थे, तभी जबलपुर से कवर्धा की ओर आ रही पिकअप ने बोड़ला तहसील ऑफिस के पास बाइक को टक्करर मार दी।
CG Road Accident: पिकअप ने बाइक में मारी टक्कर, हादसे में दो लोगों की मौत
दोनों बाइक सवार हवा में उछल गए और मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरु कर दी।