PhonePe Latest News: ऑफर्स की आने वाली है बाढ़, जानिए कौन सी सुविधा हो रही शुरू?

अगर आप PhonePe के ग्राहक हैं तो आपके लिए बहुत अच्छी खबर है. दरअसल, PhonePe जल्द ही अपने ग्राहकों के लिए एक खास सुविधा शुरू करने जा रहा है. जिसके बाद पेटीएम को टक्कर मिलना तय माना जा रहा है. दरअसल, PhonePe अपना पेमेंट बैंक अगले साल यानी 2024 से शुरू कर सकता है. यानी जो ग्राहक अभी फोन पर UPI सर्विस ले रहे हैं, उन्हें अब इस ऐप पर सेविंग अकाउंट जैसे शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे. दूसरी ओर, यह पेटीएम पेमेंट्स बैंक के लिए एक खुली चुनौती होना तय है.

दोनों ऐप्स पर हैं करोड़ों यूजर्स

वित्तीय वर्ष 2022-23 की रिपोर्ट के मुताबिक, पेटीएम पर 82 करोड़ ट्रांजेक्शन हुए, जबकि 90 लाख व्यापारी इस ऐप से जुड़े हैं. इसके अलावा अगर पेटीएम पेमेंट बैंक की बात करें तो करीब 2.5 करोड़ ग्राहक इसका इस्तेमाल कर रहे हैं. यानी पेटीएम ने पेमेंट बैंक कैटेगरी में अपने बाजार में अच्छी पहचान बना ली है. इसलिए PhonePe के पास अपनी पहचान बनाने का बेहतरीन मौका है.

यह PhonePe की यात्रा

पिछले कुछ सालों में PhonePe ने UPI के मामले में Paytm को पीछे छोड़ दिया है. अप्रैल 2022 तक फोन पेपर पर एक दिन में 10 करोड़ ट्रांजैक्शन हो रहे थे, और फिलहाल इस ऐप से 44 करोड़ रजिस्टर्ड यूजर्स जुड़े हुए हैं, जिसमें से 20 करोड़ एक्टिव यूजर्स हैं. इसका मतलब यह है कि जब UPI लेनदेन की बात आती है, तो PhonePe Paytm से बहुत आगे है, लेकिन PhonePe ने भुगतान बैंक के मामले में अभी तक शुरुआत नहीं की है.

ऑफर्स की आ रही है बाढ़

तो PhonePe का इस्तेमाल करने वाले करोड़ों ग्राहकों के लिए एक अच्छी खबर है. अब जब नया पेमेंट बैंक आ रहा है तो ऑफर तो आएंगे ही, इसलिए अपनी नजर PhonePe पर रखें, ताकि कोई अच्छा ऑफर छूट न जाए.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *