पहले सीसीटीवी कैमरे का काटा तार फिर बाइक में लगा दी आग,कुसमुंडा क्षेत्र की घटना…
पहले सीसीटीवी कैमरे का काटा तार फिर बाइक में लगा दी आग,कुसमुंडा क्षेत्र की घटना…
कोरबा – जिले के कुसमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खमरिया वैशाली नगर में बीते सोमवार की रात अज्ञात बदमाश ने दुकान के सामने खड़ी बाइक में आग लगा दी,आग लगाने से पूर्व दुकान के सामने लगे सीसीटीवी के कैमरे के तार को काट दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार कोरबा निवासी कुंदन गुप्ता ग्राम खमरिया के वैशाली नगर अपने दोस्त के बर्थडे पार्टी में गया हुआ था, इस दौरान वैशाली नगर स्थित मनी जनरल स्टोर के सामने उसने अपनी बाइक खड़ा कर दी थी,बाइक चालक ने बताया कि मनी स्टोर में कैमरा लगे होने की वजह से उसने बाइक को वहां खड़ा किया, कुछ देर बाद हल्ला होने पर वहां भागते हुए वहां पहुंचा तो देखा कि उसकी बाइक धु धूं कर जल रही थी, आग बुझाने का प्रयास किया गया तब तक पूरी बाइक जलकर स्वाहा हो गई थी। बताया जा रहा है कि सीसीटीवी कैमरे के तार को पहले काटा गया है उसके बाद बाइक को आपके हवाले कर दिया गया है निश्चित रूप से या घटना किसी पुरानी रंजिश को ही लेकर बताई जा रही है फिलहाल कुसमुंडा पुलिस को पूरे मामले को लेकर शिकायत की गई है। वहीं कुछ ग्रामीणों ने बताया कि इस इलाके में आए दिन शराब खोरी होती है एवं शराब पीकर युवक आपस में बहस एवं लड़ाई झगड़ा करते रहते हैं । बीते वर्ष भी इसी तरह की एक बर्थडे पार्टी में विवाद हुआ था जिसकी शिकायत पर पहुंचे 112 की टीम के साथ भी कुछ युवकों ने विवाद किया था।
पहले सीसीटीवी कैमरे का काटा तार फिर बाइक में लगा दी आग,कुसमुंडा क्षेत्र की घटना…
Also Read:- मार्कफेड के द्वारा भुगतान के अभाव में छत्तीसगढ़ के राइस मिलर का धरना प्रदर्शन
Old 20 Rupee Note : 20 रूपए का यह गुलाबी नोट बना देगा मालामाल जानिए कैसे