खेती-किसानी

Pashushed Scheme: सर्द मौसम से गाय-भैंस को बचाने के लिए आज ही शुरू करे पशुशेड बनाने की तैयारी, यहाँ जाने जानकारी

Pashushed Scheme: सर्द मौसम से गाय-भैंस को बचाने के लिए आज ही शुरू करे पशुशेड बनाने की तैयारी, यहाँ जाने जानकारी

Pashushed Scheme: सर्द मौसम से गाय-भैंस को बचाने के लिए आज ही शुरू करे पशुशेड बनाने की तैयारी, यहाँ जाने जानकारी। वैसे तो एनिमल एक्सपर्ट गाय-भैंस समेत भेड़-बकरी को ज्यादा से ज्यादा खुली जगह में रखने की बात कहते हैं. जिससे वो जब मन चाहे तब आराम से घूम-फिर सकें. एक्सपर्ट का कहना है कि ऐसा करने से पशु के उत्पादन पर अच्छा असर पड़ता है. और दूसरी बात ये कि पशुओं को खुली जगह में रखने पर खर्चा भी कम आता है.



लेकिन मौसम के हिसाब से भी पशुओं के लिए शेड में इंतजाम करना जरूरी होता है. फिर भी एक पशु शेड के लिए जो जरूरी चीजें बताई गई हैं उसमे स्वच्छता, सुविधाजनक हो, आरामदायक हो और दूध निकालने के लिए अलग से जगह दी गई हो.

Pashushed Scheme: सर्द मौसम से गाय-भैंस को बचाने के लिए आज ही शुरू करे पशुशेड बनाने की तैयारी, यहाँ जाने जानकारी

यह भी पढ़ें:-एडवांस फीचर से लैस के साथ लांच हई Yamaha की जबरदस्त स्कूटर, 72kmpl के दमदार माइलेज के साथ

एक्सपर्ट की मानें तो शेड का निर्माण इलाके की जलवायु के हिसाब से भी किया जाता है. यही वजह है कि मौसम के हिसाब से शेड में बदलाव वक्त-वक्त पर किया जाता रहता है. लेकिन एक शेड में कुछ चीजें ऐसी हैं जिनका होना जरूरी है. जैसे पूरा शेड तीन तरफ से 5 फीट ऊंची दीवार से घिरा होना चाहिए. उनके खाने-पीने के लिए एक हिस्सा ऐसा होना चाहिए जहां चारे का वितरण आसानी से किया जा सके.

कम से कम तापमान में ऐसे करें शेड की तैयारी

अगर आपके इलाके में तापमान 0 से 10 डिग्री है तो उसके मुताबिक ही आपको शेड की तैयारी करनी होगी. यहां तक की मौसम के हिसाब से ही पशुओं का खानपान भी तैयार होगा. पशु की बिछावन कैसी होगी ये भी बदलते तापमान के हिसाब से ही तैयार करनी होगी.

  1. खाद्य तेल या वसा में सरसों का तेल पशु को दी जानी वाली खुराक का दो फीसद देना चाहिए.
  2. गुड़ का शीरा पांच से 10 फीसद तक दिया जा सकता है.
  3. पशु को हरा चारा और भरपूर मात्रा में सूखा चारा देना चाहिए.
  4. देर शाम में भी पशुओं को हरा चारा खाने में देना चाहिए.
  5. पीने का पानी गर्म ही होना चाहिए.
  6. शेड को पर्दे से कवर करना चाहिए.
  7. शेड में गर्म हवा के लिए ब्लोअर और रेडिएटर का इस्तेमाल करना चाहिए.
  8. पशु का जमीन पर बिछा बिस्तर सूखा होना चाहिए.
  9. पशुओं की पीठ को खाली बोरी या कंबल से ढक देना चाहिए.

Pashushed Scheme: सर्द मौसम से गाय-भैंस को बचाने के लिए आज ही शुरू करे पशुशेड बनाने की तैयारी, यहाँ जाने जानकारी

यह भी पढ़ें:-Ladli Bahna Awas Yojana 2024: 4 लाख 75 हजार लाडली बहनों को मिलेगा पक्का घर बनाने सुनहरा मौका, मिलेंगे 120000 रुपए, जारी हुई नई List

10 से 20 डिग्री तापमान में ऐसा हो पशुओं का शेड

10 से 20 डिग्री तापमान भी बहुत ठंडा होता है. ऐसे में जितनी एहतियात इंसान बरतते हैं, उतनी ही पशुओं के लिए भी बरती जानी चाहिए. क्योंकि ये वो मौसम होता है जहां जरा सी भी लापरवाही पशुओं के लिए जानलेवा साबित हो सकती है.

  • पोषक तत्वों की जरूरत के मुताबिक हरा और सूखा चारा देना चाहिए.
  • पशुओं को ठंड के तनाव से बचाने के लिए 10 फीसद एडिशनल सप्लीमेंट दे सकते हैं.
  • पशुओं को दिन में तीन से चार बार उनकी खुराक देनी चाहिए.
  • 24 घंटे ताजा और साफ पीने का पानी पशुओं के आसपास होना चाहिए.
  • पशु के बैठने का बिस्तर सूखा होना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *