AAj Tak Ki khabarIndia News UpdateNationalSportsTaza Khabar

Paris Olympics 2024: Swapnil Kusale ने Bronze जीत रचा इतिहास, PM Modi ने कुछ इस अंदाज में दी बधाई

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में भारत ने तीसरा मेडल जीत लिया है। भारतीय शूटर स्वप्निल कुसाले ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रचा है। उनकी इस उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी है। स्वप्निल ने गुरुवार को पेरिस ओलंपिक में कमाल करते हुए 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन के फाइनल में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। कुसाले ने 451.4 का कुल स्कोर किया और तीसरे स्थान पर रहते हुए देश को एक और पदक दिलाया। ऐसा पहली बार है जब भारत को इस स्पर्धा में ओलंपिक पदक मिला है।




“स्वप्निल कुसाले का असाधारण प्रदर्शन!”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वप्निल कुसाले को बधाई देते हुए ‘एक्स’ पर लिखा, “स्वप्निल कुसाले का असाधारण प्रदर्शन! पेरिस ओलंपिक में पुरुष 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में कांस्य पदक जीतने पर आपको बहुत-बहुत बधाई। उनका प्रदर्शन इसलिए खास है, क्योंकि उन्होंने बहुत ज्यादा लचीलापन और कौशल दिखाया है। वह इस वर्ग में पदक जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट भी हैं। इससे हर भारतीय काफी खुश है।”

Paris Olympics 2024: Swapnil Kusale ने Bronze जीत रचा इतिहास, PM Modi ने कुछ इस अंदाज में दी बधाई

 

भारत ने अब तक जीता है तीन मेडल

इससे पहले साल 2022 एशियाई खेलों के टीम इवेंट में स्वप्निल कुसाले गोल्ड मेडल जीतने वाली टीम में शामिल रहे हैं। पिछले एक दशक में स्वप्निल राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में कामयाबी हासिल करते रहे हैं। 28 साल के स्वप्निल कोल्हापुर के राधानगरी के रहने वाले हैं। उन्होंने शूटिंग की ट्रेनिंग नासिक के स्पोर्ट्स एकेडमी से ली थी और फिलहाल पुणे में रेलवे की नौकरी में हैं। बता दें कि पेरिस ओलंपिक में भारत ने अब तक तीन मेडल जीत लिया है। इससे पहले मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था। इसके बाद उन्होंने सरबजोत सिंह के साथ मिलकर 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित में एक और पदक जीता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *