पहली से पाँचवी तक के बच्चों की छुट्टियां बड़ा दी है , जानिए कितने दिन की छुट्टियां बड़ी है
पहली से पाँचवी तक के बच्चों की छुट्टियां बड़ा दी है , जानिए कितने दिन की छुट्टियां बड़ी है पहले छात्रों को छुट्टी देना अनिवार्य होगा। ऐसे में कक्षा 6वीं से लेकर 12वीं तक की कक्षाएं अपने पूर्व समय पर संचालित की जाएगी।
शीतलहर और ठंड को देखते हुए सरकार द्वारा यह फैसला लिया गया है। ऐसे में प्रदेश में पांचवी कक्षा तक के छात्रों की छुट्टी 27 जनवरी तक रहेगी।
स्कूल बंद रहेंगे
ऑनलाइन तरीके से कक्षाओं का संचालन किया जा सकेगा। स्कूलों को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। 27 जनवरी तक 1 से 12वीं तक की सभी कक्षाएं बंद रहेंगे।
स्कूल का समय बदल दिया
वहीं डबल शिफ्ट वाले स्कूल का समय 7:55 से लेकर दोपहर 12:30 बजे तक रहेगा। स्कूलों के समय में भी बदलाव किया गया है। विद्यालय शिक्षा निदेशालय द्वारा प्रेस रिलीज जारी की गई है। जिसमें स्कूल की टाइमिंग सुबह 9:30 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक रखी गई है।
4:00 बजे से पहले छात्रों को छुट्टी देना अनिवार्य होगा। ऐसे में कक्षा 6वीं से लेकर 12वीं तक की कक्षाएं अपने पूर्व समय पर संचालित की जाएगी। शिफ्ट में स्कूल में कक्षाएं दोपहर 12:40 से शुरू होकर शाम 5:15 तक लगेगी। शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी आदेश में लिखा गया कि सुबह 9:30 बजे से पहले स्कूल शुरू नहीं किया जाएगा।