Tech

OPPO और Redmi में से देखिये कोन है मिडिल क्लास बजट का बादशाह, एक के पास है OPPO Reno 11 तो दूसरे के पास Redmi Note 13 Pro+

OPPO और Redmi में से देखिये कोन है मिडिल क्लास बजट का बादशाह, एक के पास है OPPO Reno 11 तो दूसरे के पास Redmi Note 13 Pro+, OPPO Vs Redmi अगर आप कस्टमर्स OPPO या Redmi के ग्राहक हैं तो आज आपको OPPO Reno 11 और Redmi Note 13 Pro+ दोनों ही नए स्मार्टफोन्स के बारे में आपको बताए जा रहे हैं। जिन्हें हाल ही में भारतीय मार्केट में पेश किया गया है। इन दोनों पॉपुलर फोन्स में आपको क्या कुछ अंतर देखने को मिलते है चलिए, आज हम आपको यहां बताते हैं। ताकि आप दोनों में से किसी एक को चुनकर आसानी से खरीद सकते हैं।



ओप्पो रेनो 11 बनाम रेडमी नोट 13 प्रो+ की रेंज Price

Oppo Reno 11 5G फोन की कीमत की बात करें तो इसके पहले 8GB/128GB वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये हैं। वहीं इसके दूसरे 8GB/256GB वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपये रखी है। जिसकी बिक्री 25 जनवरी से शुरू होने वाली हैं। बात करें Redmi Note 13 Pro+ की तो आपको 8GB/256GB वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपये मिलती है। वहीं इसके 12GB/256GB वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपये और इसके टॉप 12GB/512GB वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपये रखी गई है, इसकी बिक्री फिलहाल शुरू कर दी गई है।

OPPO और Redmi में से देखिये कोन है मिडिल क्लास बजट का बादशाह, एक के पास है OPPO Reno 11 तो दूसरे के पास Redmi Note 13 Pro+

यह भी पढ़े : Realme का पावरफुल मोबाईल Realme 10 Pro 5G जो DSLR के समान कैमरा क़्वालिटी जानिये इसकी कीमत

ओप्पो रेनो 11 बनाम रेडमी नोट 13 प्रो+ के बारे में जानें खूबियां Features

Oppo Reno 11 5G इस हैंडसेट में आपको 120Hz का रिफ्रेश रेट साथ दिया गया है। इसमें आपको 6.7-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है। ओप्पो के लिए इस फोन में फोटोग्राफी के लिए 50MP का कैमरा दिया है। वहीं इसमें आपको 8MP और 32MP का कैमरा सेटअप दिया है।

OPPO और Redmi में से देखिये कोन है मिडिल क्लास बजट का बादशाह, एक के पास है OPPO Reno 11 तो दूसरे के पास Redmi Note 13 Pro+, Redmi Note 13 Pro+ इस हैंडसेट में आपको 120Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.67-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है। प्रोसेसर के लिए इसमें MediaTek Dimensity 7050 का प्रोसेसर दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 200MP का प्राइमरी कैमरा।

OPPO और Redmi में से देखिये कोन है मिडिल क्लास बजट का बादशाह, एक के पास है OPPO Reno 11 तो दूसरे के पास Redmi Note 13 Pro+

यह भी पढ़े : मात्र 499 रुपए में भारतीय बाजारों में दबदबा बनाने आया Nokia का नया गेमिंग फ़ोन 6800mAh की लाजवाब बैटरी के साथ मिलेंगे स्मार्ट फिचर्स

8MP का सेकेंडरी कैमरा और तीसरा 2MP का कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं, फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए क्रमश: 32MP और 16MP कैमरा दिया गया है। इसके अलावा इन दोनों ही फोन्स की बैटरी में 5,000mAh की तगड़ी बैटरी दी गई है। हालांकि, ओप्पो के फोन में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और रेडमी के फोन में 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट साथ दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *