Chhattisgarh

आमादहरा में एक दिवसीय रामायण महोत्सव का हुआ आयोजन, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि हुए शामिल

ब्लाक रिपोर्टर सक्ती- उदय मधुकर

सक्ती : ग्राम पंचायत सकरेली (बा) के आश्रित ग्राम आमादहरा में 14 नवंबर , गुरूवार को एकदिवसीय रामायण एवं कार्तिक महोत्सव का आयोजन किया गया। यह आयोजन आमादहरा के पटेल मोहल्ला में नवयुवक समिति के तत्वावधान में आयोजित की गई। इस एकदिवसीय भक्तिमय आयोजन में 14नवंबर की रात जिलेभर से मानस प्रेमी शामिल हो मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम चंद्र जी की कथा को गीत संगीत के माध्यम से प्रस्तुत किया। रात भर चले इस कार्यक्रम में जिले भर से कुल 38 अलग-अलग जगहों से पहूंचे मानस प्रेमी दलों ने अपनी प्रस्तुति दिया।

आयोजन समिति ने कार्यक्रम को रोचक व आनंददायी बनाने पुरस्कारों की व्यवस्था की थी जिसके तहत प्रथम पुरस्कार 10,000रू व शील्ड, दूसरे स्थान प्राप्त कलाकारों को 7000 रू व शील्ड, तीसरे स्थान पर रहने वाले कलाकारों को 5000 रूप व शील्ड, प्रदान किया। इतना ही नहीं इसी क्रम चौथे, पांचवें, छठे, सातवें तथा आठवें स्थान पर रहने वाले कलाकारों को क्रमश: 3000रू, 2000 रू, 1000रू, 750रू तथा 500 रूप पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया गया। आमादहरा के पटेल मोहल्ला में आयोजित इस भक्तिमय आयोजन में स्थानीय जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए और भगवान श्रीराम के भक्तिमय कथा का शश्रवण किया।

इनमें विधायक प्रतिनिधि अमित राठौर, पूर्व जनपद सदस्य बंशी खांडे, सरपंच अनीता खांडे, सर्किल अध्यक्ष हरदीहा मुरार पटेल‌ समाज रथराम पटेल, मनोज गुरूजी, ज्ञान कुंज पब्लिक स्कूल सकरेली के प्राचार्य दुलीचंद साहू, सहित अतिथिगण शामिल हुए।

आयोजन को सफल बनाने इनका रहा योगदान
दादू पटेल, राजाराम, दाऊ राम, मालिक राम, महादेव, सालिक राम, संतराम, दिले राम, गौतम, अजीत, श्याम सुंदर, दूजे राम, हरिराम, छोटे लाल, पुरूषोत्तम, उत्तम, घनश्याम,मिलन, छब्बि लाल, उत्तरा पटेल , चिंताराम पटेल, झामुलाल, शंकर पटेल, महेंद्र पटेल, दिलीप पटेल, प्रमोद, चेतन पटेल, अशोक पटेल, अमन पटेल, रितेश पटेल, कुंदन पटेल, हीरा पटेल, दुर्गेश पटेल समस्त आमादहरा ग्रामवासियों का योगदान रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *