Crime News : कानून की छात्रा से गैंगरेप की वारदात, 4 आरोपी गिरफ्तार
आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में लॉ की पढ़ाई कर रही एक छात्रा से कथित तौर पर गैंगरेप की वारदात की घटना सामने आई है। छात्रा का आरोप है कि उसके साथ सामूहिक बलात्कार करने के बाद कुछ आपत्तिजनक वीडियो के जरिए उसे ब्लैकमेल भी किया गया है। पुलिस ने बताया है कि उसने इस मामले में कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अपनी प्रेस रिलीज में बताया है कि 4 लोगों को छात्रा से कथित बलात्कार और इसके बाद उसे ब्लैकमेल करने के लिए इस घटना की रिकॉर्डिंग करने के आरोप में पकड़ा गया है।
प्रेमी और उसके दोस्तों पर आरोप
लॉ की छात्रा से दुष्कर्म का आरोप उसके प्रेमी और तीन करीबी दोस्तों पर लगा है। पुलिस ने ये भी बताया है कि मुख्य आरोपी और छात्रा के बीच एक साल से ज्यादा वक्त से रिश्ता था। आरोप के मुताबिक, आरोपी छात्रा को अपने दोस्त के कमरे पर ले गया था जहां पर उसका यौन उत्पीड़न किया गया। बाद में अन्य आरोपियों ने मौके पर आ कर मुख्य आरोपी और छात्रा का वीडियो बना लिया। इसके बाद छात्रा को आरोपियों द्वारा उसका अश्लील वीडियो शेयर करने की धमकी दी गई और कथित तौर पर उसका यौन उत्पीड़न किया।
छात्रा ने की आत्महत्या की कोशिश
पुलिस ने जानकारी दी है कि छात्रा महीनों से हो रहे उत्पीड़न से तंग आ गई और उसने बीते 18 नवंबर को आत्महत्या का भी प्रयास किया था। हालांकि, उसके पिता ने उसे बचा लिया। इसके बाद पीड़िता ने अपनी आपबीती परिवार के साथ में साझा की और तब जाकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई।
Crime News : कानून की छात्रा से गैंगरेप की वारदात, 4 आरोपी गिरफ्तार
किन धाराओं में दर्ज हुआ केस
पुलिस ने इस घटना में गिरफ्तार किए गए आरोपियों के ऊपर आईटी अधिनियम 2000 से 2008 की धारा 67 (ए) सहित भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 70(1), 77, 351(2), 69 और 75(1) के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक, मामले से जुड़े चारों आरोपियों को गिरफ्तार करके रिमांड पर लिया गया है।