Chhattisgarh : अधिकारी और पुलिस भी पीछे हटे चक्काजाम देखकर, जर्जर सड़क को लेकर ग्रामीणों में रोष

रायगढ़ : रायगढ़ में एश्वर्यम काॅलोनी के सामने वाली रोड लंबे समय से खराब है। जिसके लिए एक सप्ताह बाद फिर से क्षेत्रवासियों ने चक्काजाम कर दिया। इस बार क्षेत्रवासी काफी नाराज थे और जब उन्हें समझाईश देने के लिए अधिकारी यहां पहुंचे तो उन्हें यह बोलकर लौटा दिया गया कि जब तक सड़क नहीं बनेगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
CG Road Accident : ब्रेक फेल होने पर रॉन्ग साइड में खड़ी थी ट्रेलर, टक्कर से ट्रक ड्राइवर की मौत
रविवार की सुबह करीब 9 बजे के बाद क्षेत्रवासियों ने यहां बीच सड़क पर खड़े होकर चक्काजाम शुरू कर दिया। इस बार एश्वर्यम काॅलोनी के साथ ही ग्रीन सीटी, कृष्ण वाटिका, श्रीकुंज समेत गोवर्धनपुर क्षेत्र के लोगों ने आंदोलन शुरू किया।
CG : बीच बाजार में मामा- भांजी खुलेआम करते थे ऐसा काम,अब पहुंच गए सलाखों के पीछे….
रोड की बदहाल हालत को लेकर नारेबाजी करने लगे। जब इसकी जानकारी प्रशासनिक अमले को लगी, तो पुलिस की टीम व तहसीलदार मौके पर पहुंचे। प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाईश देने लगे, पर क्षेत्रवासी अधिकारियों को यह कहकर वापस लौटा दिया कि व्यवस्था सुधारने के नाम पर पिछले सप्ताह भी आश्वसन दिया गया था और इस बार भी वहीं किया जा रहा है। ऐसे में जब तक सड़क का सुधार नहीं हो सकेगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।