Anti Naxal Operation: मारे गए नक्सलियों की हो गई शिनाख्त, इतने लाख रुपये के इनामी नक्सली किए गए ढेर
Anti Naxal Operation : छत्तीसगढ़ के कांकेर और नारायणपुर की सीमा के पास अबूझमाड़ के जंगलों में सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ खत्म हो गई. तीन दिन से जंगल में रात बिता रहे जवानों ने मुठभेड़ में कुल पांच नक्सलियों को मार डाला. इसको लेकर जवानों ने मारे गए पांचों नक्सलियों की शिनाख्त कर ली है. कुल 40 लाख रुपये के इनामी नक्सलियों को जवानों ने ढेर किया है. जानकारी के अनुसार, सभी नक्सलियों पर 8-8 लाख रुपये का इनाम घोषित था. डीवीसीएम कमांडर वनोचा कराम समेत कंपनी नंबर 10 के नक्सली ढेर हुए है. पुलिस पूरे मामले का जल्द ही खुलासा करेगी.
पीछे हटे नक्सली
पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ अब समाप्त हो चुका है. रात के अंधेरे का फायदा उठाकर जंगली पहाड़ों की आड़ लेकर नक्सली भाग निकले. जवानों द्वारा इलाके की सर्चिंग की जा रही है. सोमवार की देर शाम या रात तक जवानों की टीम वापस लौट सकती है.
Anti Naxal Operation: मारे गए नक्सलियों की हो गई शिनाख्त, इतने लाख रुपये के इनामी नक्सली किए गए ढेर
महिला नक्सली भी ढेर
कांकेर और नारायणपुर में तीन दिन तक चले इस नक्सल विरोधी अभियान में पांच नक्सली मारे गए हैं. पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, मारे गए नक्सलियों में दो महिला और तीन पुरुष नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं. वहीं उनके पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए हैं. पुलिस के मुताबिक, उनके पास से एक इंसास रायफल, एक SLR, 12 बोर रायफल, बीजीएल समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं.