AUTOMOBILE

Nissan X-Trail:Brezza की टेंशन बढ़ाने मार्केट में आने वाली है यह शानदार SUV,शानदार फीचर्स और किलर लुक के साथ जीतेगी सबका दिल

 

Nissan X-Trail Launch Updates: भारतीय कार बाजार में टोयोटा फॉर्च्यूनर की एक अलग ही पहचान है. इसका दबदबा और रुतबा अलग ही है, जिसे कोई और एसयूवी टक्कर नहीं दे पाती है. लेकिन, अब निसान एक नई एसयूवी को लॉन्च करने की तैयारी में है, यह एसयूवी बाजार में टोयोटा फॉर्च्यूनर को टक्कर देगी. हालांकि, अपने सेगमेंट में जो पकड़ फॉर्च्यूनर की है, उसे टक्कर दे पाना आसान नहीं होगा.

बीते साल निसान ने एक्स-ट्रेल एसयूवी को पेश किया था. इसे भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान भी देखा जा चुका है. लेकिन, कंपनी की ओर से इसे लॉन्च करने को लेकर कोई पुख्ता टाइमलाइन नहीं बताई गई है. उम्मीद की जा रही है इसे इसी साल लॉन्च किया जा सकता ह.

Nissan X-Trail Launch Updates

 

Also Read:CG WEATHER NEWS : प्रदेश के इन जिलों में गरज चमक के साथ होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

यह रेनो-निसान के सीएमएफ-सी प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी और सीबीयू (कंप्लीटली बिल्ट-अप) यूनिट के तौर पर भारत में लाई जा सकती है. अगर नई एक्स-ट्रेल लॉन्च होती है तो यह भारत में कंपनी की पहली ई-पावर हाइब्रिड कार होगी. ग्लोबल लेवल पर SUV को 1.5L टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ बेचा जाता है, जिसमें माइल्ड हाइब्रिड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड का ऑप्शन है.

माइल्ड हाइब्रिड वर्जन 2WD (टू-व्हील ड्राइव) सेटअप में आता है, जिसके साथ इंजन 163PS पावर और 300Nm टार्क जनरेट करता है. यह 9.6 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर लेती है. इसकी स्पीड लिमिट 200 किमी प्रति घंटा है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!