निपाह मरीजों के संपर्क में आए 1008 लोग,सभी को आइसोलेशन में रखा गया….. स्कूल कॉलेज किए गए बंद..

देश – केरल में निपाह वायरस का छठा केस मिलने के बाद सभी स्कूल-कॉलेज और ट्यूशन सेंटर्स को 24 सितंबर तक बंद कर दिया गया है। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज के मुताबिक यहां निपाह वायरस से संक्रमितों के कॉन्टैक्ट में 1008 लोग आए हैं। इनमें से 327 स्वास्थ्य कर्मी हैं। इन सभी को आइसोलेशन में रखा गया है। ICMR ने इस वायरस को कोरोना से भी ज्यादा खतरनाक बताया है। निपाह वायरस चमगादड़ और सुअर जैसे जानवरों से इंसानों में फैलता है। अब तक इसका कोई ट्रीटमेंट या इंजेक्शन मौजूद नहीं है | WHO के मुताबिक, निपाह वायरस से संक्रमित होने वाले मरीजों में वायरल फीवर होने के साथ सिरदर्द, उल्टी जैसा लगना, सांस लेने में तकलीफ और चक्कर आने जैसे लक्षण दिखते हैं।