Nexon की बत्ती बुझाने आ गयी मिडिल क्लास फैमिली के लिए Tata की Punch इन मॉडल्स की कीमत हुए सस्ती जाने पॉपुलर SUVs धाकड़ फीचर्स और लुक ।
Nexon की बत्ती बुझाने आ गयी मिडिल क्लास फैमिली के लिए Tata की Punch इन मॉडल्स की कीमत हुए सस्ती जाने पॉपुलर SUVs धाकड़ फीचर्स और लुक.1 फरवरी, 2024 से टाटा मोटर्स की कारों को खरीदना महंगा हो चुका है। कंपनी की पॉपुलर माइक्रो SUV टाटा पंच भी इस लिस्ट में शामिल है। इसकी कीमत में 17,000 रुपए तक का इजाफा किया है।
इसके बेस वैरिएंट Pure MT की पुरानी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5,99,900 रुपए थी। ये बढ़कर अब 6,12,900 रुपए हो गई है। यानी इसकी कीमत में 13,000 रुपए का इजाफा हो गया है। टाटा पंच में चार ट्रिम प्योर, एडवेंचर, एक्म्प्लिश्ड और क्रिएटिव शामिल हैं। हम यहां पर आपको पंच के सभी वैरिएंट की नई कीमतें बता रहे हैं।
यह भी पढ़े :-DSLR और मिरर्लेस कैमरा क्वालिटी Upcoming iPhone 16 जल्द लुक और फीचर्स से मचाएगा तबाही जाने कीमत
Tata Punch के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
टाटा पंच में 1.2 लीटर का Revotron इंजन दिया गया है। इसका इंजन 6000 आरपीएम पर 86 PS का मैक्सिमम पावर और 3300 आरपीएम पर 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। इसके अलावा ग्राहकों को इसमें 5-स्पीड AMT का विकल्प भी मिलता है। टाटा पंच मैनुअल टांसमिशन में 18.97 kmpl और ऑटोमेटिक में 18.82 kmpl माइलेज देने में कैपेबिल है।
मिडिल क्लास फैमिली के लिए झोले भर-भर के आई खुशियाँ Tata Punch के इन मॉडल्स की कीमत हुए सस्ती जाने पॉपुलर SUVs धाकड़ फीचर्स
Tata Punch में मिलेंगे ये फीचर्स
टाटा पंच में 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो एसी, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, कनेक्टेड कार टेक और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मौजूद है। टाटा पंच लगातार भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-10 गाड़ियों की लिस्ट में भी बनी रहती है।
Tata Punch सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी के नजरिये से टाटा पंच को ग्लोबल NCAP से 5 स्टार रेटिंग हासिल है। टाटा नेक्सन और टाटा अल्ट्रोज के बाद अब टाटा पंच को ग्लोबल NCAP से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है। ग्लोबल NCAP में टाटा पंच को एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 5-स्टार रेटिंग (16,453) और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 4-स्टार रेटिंग (40,891) हासिल हुई है।