Chhattisgarhछत्तीसगढ

रायपुर में नवविवाहिता ने की आत्महत्या, वीडियो में पति और ससुराल पर लगाया मानसिक प्रताड़ना का आरोप

रायपुर : राजधानी रायपुर में नवविवाहिता के आत्महत्या का मामला सामने आया है. आत्महत्या से पहले उसने रोते हुए एक वीडियो भी बनाया है. वीडियो में उसने पति और ससुराल वालों पर शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है. मामला डीडी नगर थाना इलाके के चंगोराभाठा का है.  जानकारी के मुताबिक, मृतिका के पिता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी पति आशीष गोस्वामी और ससुर के खिलाफ मामला दर्ज कराया. पुलिस ने पूछताछ को पता चला कि मंगलवार को पति आशीष कमरे में टीवी देख रहा था, तभी मंजूषा ने उसके हाथ से रिमोट छीन लिया.

Korba : मानिकपुर चौकी क्षेत्र में चोरी की घटना, आंगन के टमाटर और गाड़ी का पेट्रोल किया पार

इससे नाराज आशीष ने पत्नी का मोबाइल छीना और नीचे चला गया. नीचे भी दोनों के बीच बहस हुई. इसी बीच आशीष ने अपने पिता और मां के सामने उसे थप्पड़ मार दिया. इससे नाराज होकर पत्नी मंजूषा रोते हुए अपने कमरे में गई. महिला ने कमरा बंद कर के पहले वीडियो बनाया. इसके बाद अपने हाथ की नस काटी ली और साड़ी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली. ससुराल वालों के दरवाजा तोड़ने पर मंजूषा की लाश फंदे पर लटकते हुए मिली.

Chhath Special Trains 2025: बिहार जाने वाले यात्री रहें तैयार, रेलवे ने दुर्ग-पटना और गोंदिया-पटना के लिए स्पेशल ट्रेन की घोषणा

घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें महिला आपबीती बता रही है. उसने आरोप लगाया कि पति, देवर, ससुर और सास मिलकर प्रतड़ित करते हैं. उसका पति आए दिन मारपीट करता है. उसकी शादी 16 जनवरी, 2025 को हुई थी. शादी के 10 महीने हो गए हैं, लेकिन वह 10 दिन भी चैन से नहीं रह पाई है. सास-ससुर अपने बेटे की ही तरफदारी करते हैं. दहेज के लिए भी प्रताड़ित करते हैं. वह इन लोगों से तंग आ चुकी है. अब उसके पास कोई रास्ता नहीं बचा है.