Chhattisgarhछत्तीसगढ

Bhupesh Baghel ED Raid: जब-जब मैं दूसरे राज्य के चुनाव में गया, तब-तब छापा पड़ा, ED के छापे पर बघेल ने पूछा, ये संयोग है या प्रयोग

Bhupesh Baghel ED Raid: पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस महासचिव भूपेश बघेल के ठिकानों पर ईडी (ED) के छापे की गूंज मंगलवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा में सुनने को मिली. इस मामले को खुद भूपेश बघेल ने उठाया. पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने विधानसभा में मीडिया से ED की कार्रवाई पर कहा कि ये संयोग है या प्रयोग आप लोग तय कीजिए. कवासी लखमा ने जब उप मुख्यमंत्री अरुण साव से सवाल पूछा, तो उनके खिलाफ ईडी की टीम पहुंच गई और फिर उन्हें जेल में डाल दिया गया.

सुस्ती बरतने वाले 7 तहसीलदारों पर गिरी गाज, बिलासपुर कलेक्टर ने क्यों जारी किया नोटिस ?

इसके बाद बघेल ने कहा कि जब मैंने उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा से सवाल पूछा, तो चार दिन भी नहीं लगे कि ED पहुंच गई. उन्होंने आरोप लगाया कि ये कार्रवाई भूपेश बघेल को रोकने, प्रताड़ित करने और दबाव डालने के लिए है. उन्होंने आगे बताया कि 2020 से जब-जब मैं दूसरे राज्य के चुनाव में गया, तब-तब छापा पड़ा है.

CG में खून से लथपथ मिला मवेशी का शव, वन विभाग में मचा हड़कंप; लोगों में इस बात का डर

3
4
5
6
7
8
9
10
11
12
बाराद्वार नग
2
previous arrow
next arrow

दरअसल, सोमवार को इसकी जानकारी खुद भूपेश बघेल ने दी थी. उन्होंने सोशल साइट एक्स पर लिखा कि ईडी घर से चली गई है. मेरे घर में उनको तीन चीजें मिली हैं. मंतूराम और डॉ. पुनीत गुप्ता (डॉ. रमन सिंह जी के दामाद) के बीच करोड़ों के लेनदेन की बातचीत की पेनड्राइव. डॉ. रमन सिंह के पुत्र अभिषेक सिंह की सेल कंपनी के कागज. पूरे संयुक्त परिवार में खेती, डेयरी, स्त्रीधन, “कैश इन हैंड” मिलाकर लगभग 33 लाख रुपये, जिनका हिसाब उनको दिया जाएगा. खास बात यह है कि ईडी के अधिकारी कोई ईसीआईआर नंबर नहीं दे पाए हैं.

Related Articles