AAj Tak Ki khabarBILASPUR NEWSChhattisgarhCrimeTaza Khabar

जमीन विवाद पर पड़ोसी की फरसा से मारकर कर दी हत्या

Bilaspur : कोनी क्षेत्र के सेमरताल में जमीन विवाद पर हत्या का मामला सामने आया है। करीब पांच एकड़ जमीन को लेकर चल रहे विवाद में पड़ोसी ने बाजार के पास किसान की हत्या कर दी है। इधर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस की टीम संदेही की तलाश में जुटी हुई है।





कोनी क्षेत्र के ग्राम सेमरताल में रहने वाले साकेत बिहारी कौशिक(60) किसान थे। उनका गांव में एक एकड़ पट्टे की जमीन थी। इस पर गांव के ही बैजनाथ यादव ने कब्जा कर खेत बना लिया। उन्होंने राजस्व विभाग में इसकी शिकायत की। शिकायत पर जांच के बाद राजस्व विभाग ने साकेत को जमीन का कब्जा सौंप दिया। इसके बाद से दोनों के परिवार के बीच विवाद चल रहा था। बताया जाता है कि सोमवार की शाम करीब चार बजे साकेत बिहारी साइकिल से बाजार की ओर जा रहे थे। बाजार के पहले रेस्ट हाउस के पास ही तब्बल से उनके सिर और कंधे के पास वार किया गया। वार इतना घातक था कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद हमलावर वहां से भाग निकला। इधर किसान का शव देखकर गांव के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इस पर पुलिस की टीम गांव पहुंचकर पूछताछ में जुट गई। इस बीच संदेही बैजनाथ यादव फरार था। पुलिस की टीम उसकी तलाश में जुटी थी।

किसान की हत्या की सूचना मिलते ही एसपी रजनेश सिंह और एएसपी उमेश कश्यप मौके पर पहुंच गए। उन्होंने जवानों से घटना के संबंध में जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने गांव के लोगों से पूछताछ की। प्राथमिक पूछताछ में जमीन विवाद में हत्या की बात सामने आने के बाद उन्होंने संदेही को पकड़ने के निर्देश दिए हैं। इधर संदेही फरार है।

जमीन विवाद पर पड़ोसी की फरसा से मारकर कर दी हत्या

हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस की जांच में पता चला है कि बैजनाथ ने गांव की जमीन पर कब्जा कर खेत बनाया। खेत बन जाने के बाद साकेत ने जमीन को अपना बताते हुए राजस्व विभाग में शिकायत कर दी। इस दौरान बैजनाथ ने कब्जा करने और खेत बनाने के दौरान ही आपत्ति करने की बात कही। साथ ही उसने खेत बनाने में हुए खर्च की भी मांग की थी। इससे साकेत मुकर गए थे। इसी बात को लेकर दोनों पक्ष के बीच विवाद चल रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *