ChhattisgarhMUNGELI

Mungeli News: जीरो शॉर्टेज नहीं करने वाले समिति प्रभारियों पर होगी FIR…. 2 दिन के भीतर करें शेष धान का उठाव…कलेक्टर राहुल देव

समिति प्रभारी एवं राईस मिलर्स की संयुक्त बैठक आयोजित

 

मुंगेली , कलेक्टर राहुल देव ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में शेष धान उठाव वाले समितियों एवं मिलर्स की बैठक ली। बैठक में उन्होंने समिति प्रभारी एवं राईस मिलर्स को आपसी सामन्जस्य स्थापित कर दो दिवस के भीतर शेष का धान उठाव सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने जिले के राईस मिलर्स के साथ राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर से पहुंचे राईस मिलर्स की समस्याएं भी सुनी और धान उठाव कार्य में आवश्यक सहयोग प्रदान करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। उन्होंने धान उठाव में आनाकानी करने वाले मिलरों पर कार्यवाही के लिए छत्तीसगढ़ शासन मार्कफेड प्रबंधक के नाम पत्र भेजने के निर्देश जिला विपणन अधिकारी को दिए।

कलेक्टर ने कहा कि जिन समितियों द्वारा तीन दिवस के भीतर जीरो शॉर्टेज का लक्ष्य नहीं हासिल किया जाता, उनके विरूद्ध एफआईआर दर्ज भी कराई जाए। उन्होंने धान उठाव में लेटलतीफी को लेकर सहायक आयुक्त सहकारी संस्थाएं एवं सीसीबी नोडल पर नाराजगी भी जाहिर की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गिरिजा शंकर जायसवाल ने कहा कि जिन धान उपार्जन केन्द्रों में अनियमितता की शिकायत प्राप्त होती है, उस पर तत्काल कार्यवाही कर संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज कराई जाए। उन्होंने समिति प्रभारी एवं मिलर्स को शासन द्वारा जारी गाइडलाईन का पालन करते हुए शीघ्र धान उठाव करने की बात कही। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर गिरीश रामटेके, मुंगेली एसडीएम श्रीमती पार्वती पटेल, लोरमी एसडीएम गिरधारी लाल यादव, पथरिया एसडीएम बी. आर. ठाकुर, खाद्य अधिकारी देवेन्द्र बग्गा, जिला विपणन अधिकारी शीतल भोई, सहायक आयुक्त सहकारिता हितेश श्रीवास, सीसीबी नोडल संतोष सिंह ठाकुर सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *