AAj Tak Ki khabarChhattisgarhExclusiveKorbaNationalबिजनेस

गौ तस्करों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर तपती सड़क पर लेट कर दंडवत कटघोरा से कोरबा यात्रा

कोरबा – गायों की तस्करी के आरोप में गौ सेवा समिति के पुरुष और महिला अपने कुछ साथियों के साथ सड़क पर लेट कर दंडवत यात्रा पर निकले है। इस भीषण गर्मी में जहां घर से बाहर कदम रखना मुश्किल है वहीं गौ सेवक धूप से तपती सड़क पर लेटकर कटघोरा क्षेत्र से कोरबा जा रहें है। इनका यह दुर्गम और अनोखा प्रदर्शन जो देख रहा है दांतो तले उंगली चबा ले रहा है। देखें वीडियो….

गौ रक्षक उमेश बिसेन व मेघा चौहान लगातार सड़क पर कर नापने जैसा लेट कर आगे बढ़ रहें है वहीं उनके साथी हाथो में बैनर पोस्टर लेकर नारेबाजी कर रहें है ।‌‌ समिति द्वारा कटघोरा क्षेत्र में गौ रक्षा टीम बनाया गया है उनके द्वारा समय-समय पर गौ रक्षा किया जाता है। दंडवत प्रदर्शन कर रहें दोनो ही लोगों का आरोप है कि गौ कटघोरा क्षेत्र के दुकालू केवट उसके पुत्र संतोष केवट एवं उनके अन्य साथियों के द्वारा गौ तस्करी का कार्य किया जाता है। मौके पर गौ रक्षों ने गौ रोका तो दबंगई दिखाकर इधर से उधर भाग गए, जिसका रिपोर्ट कटघोरा थाना में किया गया कटघोरा थाना के द्वारा कोई भी उनके विरुद्ध कार्रवाई नहीं करने पर मजबूरन उनके द्वारा दंडवत यात्रा निकालना पड़ा है। उनका कहना है की गायों की रक्षा हो, उन्हे तस्करी से बचाया जाए,आरोपियों को सजा दी जाएं, उचित न्याय मिले इस हेतु कटघोरा से कोरबा तक दंडवत यात्रा कर रहे हैं । उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि इस दंडवत यात्रा के माध्यम से वे कोरबा एसपी कार्यालय एवं कलेक्टर कार्यालय तक जाएंगे,आगे कार्यवाही नही होने पर गृह मंत्री मुख्यमंत्री तक आवेदन करेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *