Mungeli : जिले में ‘‘स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता’’ की थीम पर आयोजित हुआ मैराथन दौड़, स्वच्छता की ली गई शपथ
मुंगेली/ कलेक्टर राहुल देव के मार्गदर्शन में स्वच्छता के प्रति आमजनों को जागरूक करने के लिए जिले में ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ अभियान के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी कड़ी में मुंगेली नगर पालिका परिषद द्वारा ‘‘स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता’’ की थीम पर मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इस दौड़ में नगर पालिका सहित जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारियों, सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थियों और राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवको ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और स्वच्छता का संदेश देते हुए लोगों को जागरूक किया।
कार्यक्रम में वनमंडलाधिकारी संजय यादव ने मैराथन दौड़ को हरी-झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह दौड़ मुंगेली रेस्ट हाउस से प्रारंभ होकर आगर नदी पुल पारा तक जाकर समाप्त हुई। तत्पश्चात अपर कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय तिवारी ने लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। उन्होंने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य नगरों की सफाई कर उन्हें सुंदर बनाना, इसके साथ ही आम जनमानस के स्वभाव और संस्कार में भी स्वच्छता और उसके मूल्यों को स्थापित करना है। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्रीमती मेनका प्रधान, गिरीश रामटेके, मुंगेली एसडीएम श्रीमती पार्वती पटेल, डिप्टी कलेक्टर अजय शतरंज, सुश्री सारिका मित्तल नगरपालिका सीएमओ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी,नगर पालिका उपाध्यक्ष मोहन मल्लाह सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
आगर नदी किनारे श्रमदान कर चलाया गया सफाई अभियान*
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत-2047 के अंतर्गत कार्यक्रम में आगर नदी के दोनों किनारे साफ-सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें अधिकारी-कर्मचारियों सहित महाविद्यालय, स्कूलों के विद्यार्थियों और राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने बड़े उत्साह के साथ हिस्सा लिया। ‘‘स्वच्छ मुंगेली, स्वस्थ मुंगेली’’ कार्यक्रम के अंतर्गत पानीपाउच, पॉलीथीन एवं नाले की गंदगी और आसपास की साफ-सफाई किया गया। इस दौरान बच्चों द्वारा मानव श्रृंखला बनाया गया और आजीवन स्वच्छता का कार्य करने, अपने आसपास और समुदाय को स्वच्छ बनाए रखने में अपनी योगदान देने तथा वर्ष में कम से कम 200 घंटे श्रमदान अवश्य करने का संकल्प लिया गया। गौरतलब है कि स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत 14 सितंबर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत जिले में साफ-सफाई अभियान तथा विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इस अवसर पर संबधित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।