चारपारा निवासी श्रीमती मीना साहू ने बरसी के दिन अपने स्व. पति के याद में लगाया आम का पेड़
ब्लाक रिपोर्टर सक्ती- उदय मधुकर
सक्ती : सक्ती जिला अंतर्गत ग्राम पंचायत सपनई पाली के आश्रित ग्राम चारपारा निवासी श्रीमती मीना साहू ने अपने स्व. पति मनेन्द्र साहू के बरसी कार्यक्रम के अवसर पर उनके याद में आम एवं अन्य फलदार पेड़ लगाकर वृक्षारोपण के लिए लोगों को प्रेरित किया। इस संबंध में श्रीमती मीना साहू ने बताया कि साल भर पहले उनके पति मनेन्द्र साहू का हृदयाघात से निधन हो गया था।
आज बरसी कार्यक्रम के अवसर पर उनकी याद में अपने घर परिवार के सभी सदस्यों की मौजूदगी में आम का पेड़ लगाया है। आज वृक्षारोपण समय की मांग भी है क्योंकि पर्यावरण के बिगड़ते संतुलन के बीच धरती पर जीवन बनाए रखने के लिए भी वृक्षारोपण अतिआवश्यक है। हमारे देशके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी वृक्षारोपण की आवश्यकता की गंभीरता से लेते हुए जनमानस को इस हेतु जागरूक करने हेतु मां के नाम एक पेड़ लगाने का संदेश भी दिया हुआ है। इसे देखते हुए मैंने भी अपने स्व पति के नाम पर एक पेड़ लगाने का काम किया है। इस नेक कार्य की सराहना बरसी कार्यक्रम में उपस्थित राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग सक्ती जिला ईकाई के रेवतीनंदन पटेल, उदय मधुकर तथा योम प्रकाश लहरे सहित पदाधिकारियों ने किया। जिला सचिव रेवतीनंदन पटेल ने कहा हमारा संगठन राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग सक्ती जिला ईकाई अपने संरक्षक हाईकोर्ट अधिवक्ता चितरंजन पटेल की अगुवाई में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वृक्षारोपण हेतु एक पेड़ मां के नाम का संदेश के परिपालन में वृक्षारोपण कार्य कर रही है। विदित हो कि स्व. मनेन्द्र साहू राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग सक्ती जिला ईकाई में जिला सचिव (महिला सेल ) श्रीमती माण्डवी साहू के देवर रहे हैं।