BILASPUR NEWS

महापौर ने किया स्काउट के प्याऊ घर घर का शुभारंभ

महापौर ने किया स्काउट के प्याऊ घर घर का शुभारंभ

बिलासपुर-: महापौर ने किया स्काउट के प्याऊ घर घर का शुभारंभ – बिलासपुर। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त माननीय विनोद सेवन लाल चंद्राकर जी एवं राज्य सचिव श्री कैलाश सोनी जी के निर्देशानुसार जिला स्काउट- गाइड संघ के प्याऊ घर का शुभारंभ मुख्य अतिथि महापौर माननीय रामशरण यादव जी द्वारा किया गया ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला कमिश्नर स्काउट श्री डी.के.कौशिक जी ने की ।विशिष्ट अतिथि के रूप में पार्षद श्री राजेश शुक्ला जी एवं सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट श्री भूपेंद्र शर्मा उपस्थित रहे। महापौर ने कहा की सेवा कार्य स्काउट का अभिन्न अंग है। भीषण गर्मी को देखते हुए स्काउट गाइड संस्था द्वारा संचालित प्याऊ घर से राहगीरों को शीतल जल से राहत मिलेगी।

जिला संगठन आयुक्त स्काउट विजय यादव ने बताया की जिला शिक्षा अधिकारी श्री कौशिक जी के मार्गदर्शन में प्याऊ घर में 15 मई से 9 जून 2023 तक जिले के स्काउट्स, गाइड्स, रोवर, रेंजर्स, स्काउटर एवं गाइडर के सहयोग से शीतल जल का वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर महापौर जी द्वारा आपदा प्रबंधन, व्यक्तित्व विकास, साहसिक अभियान हरियाणा गदपुरी एवं कुल्लू मनाली में जिले से सम्मिलित होने वाले स्काउट , गाइड, रोवर, रेंजर एवं प्रभारी को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में जिला संगठन आयुक्त गाइड श्रीमती बीना यादव, संयुक्त जिला सचिव सुश्री लता यादव, श्रीमती पुष्पा शर्मा, श्रीमती सरना सिंघा, शत्रुघ्न सूर्यवंशी ,डॉक्टर प्रदीप निर्णेजक, नवीन यादव ,श्रीमती स्वाति हार्डीकर, शिवकुमार साहू, कौशल्या साहू, शशांक विश्वकर्मा, रेंजर निधि कश्यप श्रुति कश्यप ,रोवर शिवा यादव, सूर्यकांत खूंटें, चंद्रशेखर पंकज, चंद्रकलेश पटेल, मोहम्मद तौसीफ कुरैशी, नैतिक पटेल, मनोहर लोनिया सहित विभिन्न स्कूलों के स्काउट, गाइड, रोवर, रेंजर, स्काउटर एवं गाइडर ने सहयोग प्रदान किया ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *