चेतना कार्यक्रम, के तहत साइबर की पाठशाला लगाई गई सीपत के स्कूल में,NTPC स्कूल के लगभग 500 छात्र छात्राएं हुए लाभान्वित
19.07.2027 को थाना सीपत क्षेत्रांतर्गत एनटीपीसी में स्थित बाल भारती स्कूल एनटीपीसी के छात्र/छात्राओ को जिले में चलाये जा रहे सायबर अवेयरनेस प्रोग्राम चेतना के तहत एनटीपीसी कला निकेतन आडीटोरियम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक जिला बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.), के द्वारा सायबर फ्राड के संबंध में विस्तार से जानकारी दिया गया साथ ही छात्र/छात्राओं को मोबाईल फोन से होने वाले सायबर अपराध से अवगत कराकर उससे बचने के तरिको से छात्र छात्राओ को विस्तार से जानकारी दी गई, बच्चो को यातायात नियमो के संबंध में जानकारी दी गई बच्चे भी बिलासपुर पुलिस अधीक्षक को अपने समकक्ष पाकर बहुत प्रफुल्लित हुए एवं बढ़ चढ़कर अपने सवाल किया जिन सभी सवालों को पुलिस अधीक्षक महोदय ने उन्हें के शब्दों में जवाब देकर उन्हें संतुष्ट किया और एवं उनकी जिज्ञासाको शांत किया।
अति.पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती अर्चना झा पीपीटी के माध्यम से साइबर संबंधी होने वाले अपराधों के प्रकारों के बारे में एवं उनसे बचने के त्रिकोण तथा अपराध होने पर संपर्क किए जाने वाले टोल फ्री नंबर एवं वेबसाइट के बारे में बताया सोशल मीडिया के उपयोग के संबंध में बरती जाने वाली सावधानियां से अवगत कराया।
कार्यक्रम में श्री विजय कृष्ण पांडेय सीजीएम एनटीपीसी सीपत, श्री जयप्रकाष सत्यकाम एचओडी एचआर एनटीपीसी सीपत, स्वाती दीदी अध्यक्ष ब्रम्हकुमारी बिलासपुर, श्री कमल छाबरा लायंस क्लब एमबेसडर, श्री शलभ निगम प्रचार्य बाल भारती पब्लिक स्कूल एवं श्री निलेष पाण्डेय थाना प्रभारी सीपत व अन्य स्टाफ उपस्थित थे।