Automobile

गर्दा उड़ाने आ रही मात्र 3 लाख मे Citroen eC3 कार, फुल चार्ज करने पर चलती है 300Km से भी ज्यादा,

गर्दा उड़ाने आ रही मात्र 3 लाख मे Citroen eC3 कार, फुल चार्ज करने पर चलती है 300Km से भी ज्यादा,

गर्दा उड़ाने आ रही मात्र 3 लाख मे Citroen eC3 कार, फुल चार्ज करने पर चलती है 300Km से भी ज्यादा, Citroen eC3 ऑटोमोबाइल कंपनियां वर्तमान में इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण पर अपना फोकस कर रही हैं। इस समय, फ्रांस की Citroen कंपनी भारतीय कार बाजार में धीर-धीरे प्रसिद्ध हो रही है। कंपनी वर्तमान में C5 एयरक्रॉस, C3, eC3 EV, और C3 एयरक्रॉस नामक चार मॉडल्स को बाजार में बेच रही है। हाल ही में, सिट्रॉन ने अपनी eC3 इलेक्ट्रिक कार को एक नए शाइन वेरिएंट के रूप में लॉन्च किया है, जिससे इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने वालों के लिए और भी नए ऑप्शन उपलब्ध हो गए हैं। आइए जानते हैं इस कार की खास बातें

यह भी पढ़े:- लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ मात्र 65,000 के बजट में लॉन्च होने जा रही Bajaj CT 110X की प्रीमियर बाइक,80kmpl के धाकड़ माइलेज के साथ

गर्दा उड़ाने आ रही मात्र 3 लाख मे Citroen eC3 कार, फुल चार्ज करने पर चलती है 300Km से भी ज्यादा,

Citroen EC3 Top Speed And Mileage फीचर्स और माईलेज

Citroen eC3 EV में 29.2 kWh की अंडरफ्लोर बैटरी पैक शामिल है, इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 56 bhp की पावर और 143Nm का पीक टार्क जनरेट करने में सक्षम है। यह कार 6.8 सेकंड्स में 0 से 60 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड की बात की जाए तो यह 107 kmph की टॉप स्पीड भी पकड़ सकती है। इसमें नॉन-रिमूवल बैटरी पैक है, जिससे एक सिंगल चार्ज में 320 किलोमीटर की दूरी तय की जा सकती है।

Citroen EC3 Features And Special Specification

Citroen eC3 में कंपनी ने नए वैरिएंट में कई नए फीचर्स शामिल किए हैं। नए eC3 शाइन वेरिएंट में आपको फ्रंट और रियर स्किड प्लेट, 15-इंच ड्यूअल-टोन अलॉय व्हील, लेदर-रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs, रियर वाइपर, वॉशर और रिवर्स पार्किंग कैमरा मिलता है। Citroen eC3 के नए फीचर्स में आपको 10.2 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जो एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। इसके अलावा, ऑटो एयर कंडीशनिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल की भी सुविधा है।

गर्दा उड़ाने आ रही मात्र 3 लाख मे Citroen eC3 कार, फुल चार्ज करने पर चलती है 300Km से भी ज्यादा,

Citroen EC3 Price कीमत 

eC3 शाइन वेरिएंट के अलग-अलग वर्जन के प्राइस की बात करते हैं, तो eC3 शाइन बेस मॉडल की कीमत 13.20 लाख रुपये है, Shine VIBE PACK कीमत 13.35 लाख और Shine DUAL TONE VIBE PACK कीमत 13.50 लाख रुपए (Ex Showroom) हैं। भारतीय बाजार में Citroen eC3 EV का मुकाबला टाटा टियागो ईवी, हाल ही में लॉन्च हुई नई पंच ईवी और एमजी कॉमेट के साथ है।

यह भी पढ़े:- Mahindra को दिन में तारे दिखाने लॉन्च हुई Toyota की नई Innova कार,बेमिसाल फीचर्स के साथ जाने कीमत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *