Automobile

मात्र 12 हजार की डाउन पेमेंट में घर ले आये Bajaj Pulsar के इस टॉप मॉडल को अब बजेगा NS 125 का डंका

मात्र 12 हजार की डाउन पेमेंट में घर ले आये Bajaj Pulsar के इस टॉप मॉडल को अब बजेगा NS 125 का डंका। इस नए साल के अवसर पर अगर आप भी बजाज पल्सर 125 को खरीदने का विचार करें तो यह पोस्ट आपके लिए साबित हो सकती हैक्योंकि इस नए साल के मौके पर बजाज पल्सर अपनी बाइक पर बेहतरीन ऑफर और EMI प्लान दे रही हैजिससे आप इस बाइक को कम डाउन पेमेंट और आसान किस्तों पर खरीद के अपने घर ले जा सकते हैंआगे Bajaj Pulsar NS 125 की ओर जानकारी दी गई है.




यह भी पढ़े :-60,000 रुपये में लाए चमचमाती बाइक Bajaj Pulsar 220F new year offer जानिए

Bajaj Pulsar NS 125 ऑन रोड कीमत

Bajaj Pulsar NS 125 ऑन रोड कीमत एक बहुत शानदार बाइक है. इस बाइक की कीमत दिल्ली में 99,571 रुपए ऑन रोड कीमत है यह बाइक 124 सीसी के सेगमेंट में आने वाली एक बेहतरीन बाइक है और इस NS वेरिएंट को भारतीय युवा द्वारा बहुत पसंद किया जाता है. Pulsar NS 125 बाइक में 12 लीटर की टंकी दी जाती है, जो इस बाइक को 64.75 किलोमीटर पर लीटर का माइलेज निकाल कर देती है और इस बाइक की टॉप स्पीड 103 किलोमीटर प्रति घंटे की बताई गई है |

Bajaj Pulsar NS 125 ईएमआई योजना

Bajaj Pulsar NS 125 ईएमआई योजना इस समय यह बाइक खरीदने का सबसे शानदार मौका है. क्योंकि बजाज कंपनी द्वारा इस बाइक में खास ऑफर और नए EMI प्लान जारी कर दिए हैं. इस बाइक की ऑन रोड कीमत  99,571 रुपए है अगर आप इस बाइक को किस्तों पर खरीदना चाहते हैं तो आपको ₹12000 रुपए की डाउन पेमेंट करके अगले तीन सालों के लिए 9.7 ब्याज दर के साथ 3,408 रुपए प्रति महीने की किस्त बनवा सकते हैं. इस प्लान में टोटल बैंक लोन अमाउंट 1,06,086 रुपए का होगा |

Bajaj Pulsar NS 125 फीचर्स 

Bajaj Pulsar NS 125 की खूबियां में देखा जाए तो इसमें बेहद से पिक्चर देखने मिलते हैं जैसे की एक एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर,टेकोमीटर,ट्रिप मीटर, फ्यूल बहुत से फंक्शन देखने मिलते हैंऔर इलेक्ट्रिक फीचर में हाइलोजन बल्ब, एलईडी टेल लाइट, टर्न सिंगल लैंप बल्ब जैसे बहुत सी सुविधा इस बाइक में दी गई है. बजाज कंपनी की तरफ से आने वाली यह शानदार बाइक चार रंगों के साथ भारतीय बाजार में उपलब्ध है, ऑरेंज, रेड,ग्रे और बीच ब्लू |

Bajaj Pulsar NS 125 इंजन 

Bajaj Pulsar NS 125 इंजन को पावर देने के लिए इसमें 124.45 सीसी का फोर स्ट्रोक का SOHC फोर वाल्व एयर कूल्ड BSVI इंजन दिया जाता है. जो कि इस बाइक को मैक्स पावर 11.99 PS पर @ 8500 rpm की हाईएस्ट शक्ति निकाल कर देता है और उसके साथ ही 11 Nm पर @ 7000 rpm की मैक्स टॉर्क जनरेट करके देता है |

Bajaj Pulsar NS 125 सस्पेंशन और ब्रेक

Bajaj Pulsar NS 125 सस्पेंशन और ब्रेक के कार्य को करने के लिए सामने की ओर टेलीस्कोपिक लोक सस्पेंशन और पीछे की तरफ मोनोशॉक सस्पेंशन का इस्तेमाल किया गया है इसके अलावा ब्रेकिंग के कार्य को करने के लिए आगे की ओर 240 mm डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ 130 mm का ड्रम ब्रेक के साथ इसको जोड़ा गया है |

Bajaj Pulsar NS 125 प्रतिद्वंद्वी

Bajaj Pulsar NS 125 प्रतिद्वंद्वी का मुकाबला भारतीय बाजार में TVS Raider और TVS Apache RTR 160 जैसी बाइक से होता है |

यह भी पढ़े :-Tata Tigor का पत्ता आउट करने आ गयी 2024 में Honda की नई लांच लक्सरी Amaze मॉडल कीमत सुन उड़ेगे होस 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *