मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा नैला-जांजगीर द्वारा प्रेस आजादी दिवस के उपलक्ष पर समाज के चौथे स्तंभ का किया गया सम्मान

जांजगीर चांपा प्रेस आजादी दिवस के पर्व पर मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा नैला-जांजगीर ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जोन-4 अमर सुल्तानिया के मार्गदर्शन एवं प्रदेश अध्यक्ष प्रशांत गांधी के निर्देशानुसार उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया।
शाखा की अध्यक्ष श्रीमती पूनम अग्रवाल के नेतृत्व मे प्रेस आजादी दिवस के पर्व पर अग्रवाल महिला मंडल सत्संग भवन एवं जांजगीर नैला के प्रथम श्याममंदिर मैं पत्रकार सम्मान दिवस का आयोजन किया गया था जिसके अंतर्गत उपस्थित पत्रकार बंधुओ का साल और श्रीफल देकर सम्मान किया गया इसी क्रम में शाखा द्वारा पत्रकार सम्मान समारोह में उपस्थित पत्रकारों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई थी पत्रकार बंधुओ द्वारा शाखा का धन्यवाद ज्ञापित किया गया शाखा द्वारा आयोजित कार्यक्रम सफल रहा।
पहलगाम टेरर अटैक के बाद भारत में गृह मंत्रालय ने 7 मई को सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल के निर्देश दिए.
शाखा की अध्यक्ष श्रीमती पूनम अग्रवाल ने कहा कि आप पत्रकार बंधुओ के सहयोग से ही हमारा कार्यक्रम सफल हो पा रहा है बिना आपके प्रचार प्रसार के शाखा द्वारा किए गए कार्य आम जनता तक नहीं पहुंच सकते हमारे द्वारा किए गए कार्य का लक्ष्य यही है कि हमारे द्वारा दिए गए संदेश से समाज जागरूक हो और जनहित कार्य करते रहे कार्यक्रम के समापन पर शाखा के अध्यक्ष द्वारा सभी सदस्यों को एवं पत्रकार बंधुओ को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आज का कार्यक्रम आप सबके सहयोग से पूर्ण हुआ है आप हमेशा इसी तरह मेरा साथ देते रहे जिससे हम पूरे साल सामाजिक हित के लिए शाखा के द्वारा कई प्रकार के कार्यक्रम कर सके उक्त कार्यक्रम पश्चात पत्रकार बंधुओ द्वारा शाखा को अस्वस्थ किया गया कि वर्ष भर आपके द्वारा किए गए जनहित कार्यों को हम प्राथमिकता से प्रकाशित करेंगे जिससे लोगों तक आपके द्वारा किए गए सराहनीय कार्य की जानकारी हो एवं वह भी जनहित कार्य कर सके। पत्रकार जगत से कई गणमान्य पत्रकार उपस्थित रहे-: उक्त पत्रकार सम्मान कार्यक्रम में चंपा प्रेस क्लब अध्यक्ष कुलवंत सलूजा, आशीष अग्रवाल, मूलचंद गुप्ता, बलराम पटेल राजेंद्र जैसवाल, संतोष देवांगन, मनीराम आजाद, पुरुषोत्तम राठौर, सीताराम राठौर, पवन अग्रवाल, विजय शर्मा, राजेश मोदी, हरीश राठौर, कुणाल गुप्ता, मोहन सूर्यवंशी सहित पत्रकार गण उपस्थित थे
मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा के कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे
उक्त कार्यक्रम में मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा के कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप सेअध्यक्ष श्रीमती पूनम अग्रवाल, सचिव श्रीमती मनीषा अग्रवाल कोषाध्यक्षश्रीमती पूनम जगनी श्रीमती संतोष अग्रवाल श्रीमती अनीता अग्रवाल श्रीमती ममता भोजासिया श्रीमती काजल अग्रवाल श्रीमती खुशबू शर्मा, श्रीमती प्रिया सोनी, श्रीमती पिंकी शर्मा, श्रीमती सरिता शर्मा, श्रीमती तनु अग्रवाल सहित सदस्यगण उपस्थित रहे।