Automobile

Maruti Suzuki ने मार्केट में लांच किया Next Generation के लिए न्यू धांसू मॉडल, लुक और एक्स्ट्रा प्रीमयम फीचर्स ने Renault Triber को उतारा पानी में

Maruti Suzuki ने मार्केट में लांच किया Next Generation के लिए न्यू धांसू मॉडल, लुक और एक्स्ट्रा प्रीमयम फीचर्स ने Renault Triber को उतारा पानी में. देश की सबसे बड़ी कार कंपनी भारत में अपनी स्थिति को और मजबूत करने की तैयारी में है. आने वाले समय में मारुति स्विफ्ट और डिजायर का फोर्थ जेनरेशन मॉडल देखने को मिल सकता है. इसके अलावा मारुति सुजुकी एक नई मिनी एमपीवी कार लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है. अपकमिंग कार जापान में बिकने वाली Suzuki Spacia पर बेस्ड हो सकती है. हालांकि, इंडियन मार्केट में इस कार को लॉन्च होने में थोड़ा समय लग सकता है. आइए देखें कि इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस कैसे हो सकते हैं.




Also read this:-Infinix ने अपना नया मोबाईल लॉन्च किया जो पानी की तरह रंग बदलता है जानिए ये कौन सा मोबाईल है

Maruti New MPV Expected Specifications

मारुति सुजुकी की नई एमपीवी कार का डिजाइन Spacia पर बेस्ड होगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपकमिंग कार का लुक जापान में बिकने वाली Spacia से अलग होने की संभावना है. भारतीय मार्केट के हिसाब से इसे थोड़ा लंबा किया जा सकता है. बता दें कि जापानी वर्जन की एमपीवी का साइज 3,395 mm है. इंडिया में भी ये एक सब-फोर मीटर मॉडल होगा.

New Maruti Suzuki MPV Possible Design

मारुति सुजुकी की अपकमिंग एमपीवी कार की बात करें तो इसमें से स्लाइडिंग दरवाजों की खूबी को हटाया जा सकता है. ये कदम कार की लागत को कम रखने में मदद करेगा. नई कार बॉक्सी बॉडी और Spacia जैसे इंटीरियर को बरकरार रख सकती है. हालांकि, भारतीय वर्जन को अलग दिखाने के लिए इंटीरियर में बदलाव किए जाने की उम्मीद है.

New Maruti Suzuki MPV will compete with this car

New Maruti Suzuki MPV का इस कार से होगा मुकाबला भारतीय मार्केट में इसे Renault Triber से मुकाबला करने के लिए उतारा जाएगा. इसलिए इसका साइज थोड़ा लंबा रहेगा. जापानी मॉडल टू-रो सीट के साथ आता है. इंडियन वर्जन बड़ा रहेगा तो इसके डिजाइन और सीटिंग अरेंजमेंट में बदलाव किए जाने की संभावना है. अभी यह साफ नहीं है कि इंडियन मॉडल में Spacia के जैसी रियर सीट दी जाएंगी या नहीं.

New Maruti MPV Engine power 

नई एमपीवी कार को Maruti Eriga और XL6 से सस्ती कीमत पर पेश किया जा सकता है. हालांकि इसकी बिक्री मारुति के प्रीमियम रिटेल आउटलेट Nexa के जरिए ही किए जाने की संभावना है. जापानी Spacia में 660cc इंजन की पावर मिलती है मगर भारत में मिनी एमपीवी कार में 1.2 लीटर Z सीरीज पेट्रोल इंजन और मैनुअल-ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया जा सकता है.

Also read this:-भारत में लांच हुआ jio की टक्कर का मात्र 1,449 रुपये में itel Power 450 Type-C वाला फ़ोन मिलेंगे यह बेहतरीन फीचर्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *