ChhattisgarhCrimeTaza Khabar

पुरानी रंजिश को लेकर कांग्रेस नेता व उसके साथियों ने युवक से की मारपीट,पुलिस ने किया गिरफ्तार

मुंगेली/सरगांव। ग्राम बावली में पुरानी रंजिश को लेकर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष और उसके भाइयों ने मिलकर अपने ही गांव के युवक से जमकर मारपीट की।विभीन्न धाराओं के तहत आरोपी कांग्रेस नेता और उसके भाई को सरगांव पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार ग्राम बावली के युवक देवेंद्र साहू ने बीते दिनों थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था की 14/11/2023 की रात लगभग 8 बजे देवेंद्र अपनी दुकान बन्द करके घर जाने की तैयारी में था।उसी समय ग्राम बावली के चमन,नेतराम साहू,डेविड,मोहित चारो ने पुरानी रंजिश को लेकर देवेंद्र साहू के उपर हथियार लेकर लाठी डंडे से हमला कर दिया। देवेन्द्र साहू अपनी जान बचाने अपने घर की ओर भागा।जिसका पीछा करते हुए चारो गाली देते उसके घर तक जा पहुंचे। आरोपियों ने उसके परिवार के सामने ही गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे और देवेंद्र के घर घुस नेतराम साहू और उसके अन्य साथीयो ने मिलकर चैन इस्पाकेट एवं लाठियों से मारपीट की। प्रार्थी देवेन्द्र साहू की रिपोर्ट पर आईपीसी की धारा 456.294.323.506.34 का अपराध पंजीबद्ध कर चारो आरोपियों को रिमांड पर जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *