Tech

मार्केट में दबंग गिरी दिखाने आया Samsung Galaxy का फोल्डेबल 5G फोन लुक और DSLR जैसी कैमरा क्वालिटी से iphone की कर दी टॉय-टॉय फ़ीस जानिए कीमत ?

मार्केट में दबंग गिरी दिखाने आया Samsung Galaxy का फोल्डेबल 5G फोन लुक और DSLR जैसी कैमरा क्वालिटी से iphone की कर दी टॉय-टॉय फ़ीस जानिए कीमत ? .फोल्डेबल फोन खरीदने का प्लान है, तो आपके लिए अच्छी खबर है। सैमसंग का एक पॉपुलर फोल्डेबल मॉडल Samsung Galaxy Z Flip 4 5G इस समय फ्लिपकार्ट पर बंपर छूट के साथ मिल रहा है। फोन अपने लॉन्च प्राइस से हजारों रुपये कम में मिल रहा है।





अगर आप भी कम दाम में मुड़ने वाला फोन खरीदना चाहते हैं, तो यह खरीदारी करने का सही समय हो सकता है। चलिए डिटेल में बताते हैं भारी डिस्काउंट के बाद, अब कितनी रह गई है इस फोन की कीमत…

Also read this:-Kisan Credit Card Scheme धारकों को मिलेगी खुशखबरी केंद्र सरकार की तरफ से मिलेंगे 3 लाख रुपये जाने योजना

Samsung Galaxy Z Flip 4 5G price and discount offers 

बता दें कि लॉन्च के समय, Samsung Galaxy Z Flip 4 5G के बेस 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 89,999 रुपये थी। लेकिन इस समय Flipkart पर यह फोन केवल 64,999 रुपये में मिल रहा है। यानी फोन अपने लॉन्च प्राइस से फ्लैट 25,000 रुपये कम में मिल रहा है। इतना ही नहीं, बैंक ऑफर का लाभ लेकर आप इसकी कीमत को और कम कर सकते हैं। बता दें कि फोन की तीनों कलर वेरिएंट पिंक गोल्ड, बोरा पर्पल और ग्रेफाइट पर इस ऑफर का लाभ लिया जा सकता है। फोन पर कोई एक्सचेंज ऑफर नहीं है।

Samsung Galaxy Z Flip 4 5G के स्पेसिफिकेशन

फोन में 6.7 इंच का डायनामिक एमोलेड 2X मेन डिस्प्ले मिलता है, जो फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है। फोन में 1.9 इंच का सुपर एमोलेड कवर डिस्प्ले भी है। फोन क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर से लैस है। स्टोरेज के हिसाब से फोन 128GB और 256GB स्टोरेज वेरिएंट में आता है और दोनों ही वेरिएंट में स्टैंडर्ड 8GB रैम मिलती है।

Samsung Galaxy Z Flip 4 5G कैमरा सेटअप 

फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें 12 मेगापिक्सेल का डुअल-पिक्सेल ऑटोफोकस सेंसर और 12 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए, फोन में 10 मेगापिक्सेल का लेंस है।

Samsung Galaxy Z Flip 4 5G बैटरी 

फोन में 25W फास्ट चार्जिंग, 15W Qi वायरलेस चार्जिंग और 4.5W रिवर्स 84 दिन तक रोज चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3700 एमएएच बैटरी है। कंपनी का कहना है कि फुल चार्ज में फोन 19 घंटे तक का प्लेबैक टाइम या 34 घंटे तक का टॉक टाइम प्रदान करता है।

Also read this:-मार्केट में आया Yamaha R15 का बाप Hero की Karizma CE001 नई मॉडल सेफ्टी फीचर्स और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ कातिलाना लुक में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *