टेक्नोलॉजी

मार्केट में आ गया कम बजट में लक्सरी टाइप फिल कराने वाला फ़ोन Vivo T3x, जो बुल्कुल किलर फ़ोन है 

मार्केट में आ गया कम बजट में लक्सरी टाइप फिल कराने वाला फ़ोन Vivo T3x, जो बुल्कुल किलर फ़ोन है 

Vivo T3x फ़ोन डिस्प्ले

मार्केट में आ गया कम बजट में लक्सरी टाइप फिल करने वाला फ़ोन Vivo T3x, जो बुल्कुल किलर फ़ोन है वीवो टी3एक्स 5जी स्मार्टफोन में 6.72 इंच LCD फुलएचडी+ (2408 × 1080 पिक्सल) डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन की पिक्सल डेनसिटी 339 पीपीआई है। डिस्प्ले पर बीच में पंच-होल नॉच दी गई है। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 710GPU मौजूद है।





इसे भी पढ़े :-Samsung की खटिया खड़ी करने आ गया OnePlus का Nord CE 4 फ़ोन, फीचर्स ऐसे है की i phone को कर देंगा फैल  

मार्केट में आ गया कम बजट में लक्सरी टाइप फिल कराने वाला फ़ोन Vivo T3x, जो बुल्कुल किलर फ़ोन है

Vivo T3xफ़ोन बैटरी

डिवाइस को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो 44W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. इसे आप दो कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. स्मार्टफोन IP64 रेटिंग के साथ आता है.

यह भी जाने :-वर्ल्ड फ़ास्ट प्रोसेसर Snapdragon 8s Gen 3 मिल रहा है iQOO Z9 5G फ़ोन में सिर्फ 19,999 रूपए मे, जल्दी जानिए सारी डिटेल्स हो सकता है आउट ऑफ़ स्टॉक 

Vivo T3x फ़ोन कैमरा

Vivo T3x का 5G smartphone के पीछे की और ड्यूल कैमरा सेटअप भी दिया जायेगा। जिसमे आपको पहला कैमरा 50 Megapixel का बताया जा रहा। साथ ही दूसरा कैमरा 2 Megapixel का बताया गया। अब ये कैमरे के  पीछे की और फ्लैश लाइट भी है जो वीडियो रिकॉर्डिंग और फोटो लेने में मदद करती है।

यह भी पढ़िए :-मार्केट में आ गयी Maruti की बैंड बजाने Nissan की Magnite suv कार भोकाल एंट्री साथ 

Vivo T3x फ़ोन कीमत

मार्केट में आ गया कम बजट में लक्सरी टाइप फिल करने वाला फ़ोन Vivo T3x, जो बुल्कुल किलर फ़ोन है यह Vivo स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में 13,499 रुपये में उपलब्ध होगा। इसमें शुरुआती मॉडल 4GB रैम के साथ होगा। फोन को बेहतरीन ऑफर के साथ लॉन्च किया गया है, जिसमें आपको HDFC और SBI बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से पेमेंट पर 1000 रुपये की छूट मिलेगी। इससे 4GB रैम वाले मॉडल की कीमत केवल 12,499 रुपये रहेगी।

यह भी जाने :-Samsung की खटिया खड़ी करने आ गया OnePlus का Nord CE 4 फ़ोन, फीचर्स ऐसे है की i phone को कर देंगा फैल  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *