
CG में बड़ा हादसा: ट्रक-बोलेरो की भीषण टक्कर, चार की मौत… सात घायल; मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे लोग
Ambikapur News : अंबिकापुर में बुधवार को सरगुजा जिला के सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिशनपुर प्लांट के पास एनएच 43 पर लगभग 12 बजे भीषण सड़क हादसा हुआ। यहां ट्रक (कंटेनर) और बोलेरो में जोरदार भिड़ंत हो गई। जिससे बोलेरो में सवार एक मासूम सहित चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि सात लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए सीतापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद कुछ लोगों को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। हादसे के बाद गुस्साई भीड़ ने कंटेनर में आग लगा दिया।
CG Accident News : तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, निकली पूर्व विधायक की
बताया जा रहा है कि बोलेरो वाहन में सवार लोग महाशिवरात्रि के अवसर पर किलकिला शिव मंदिर से दर्शन कर अपने घर रेवापुर-सखौली लौट रहे थे। तभी राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक और बोलेरा में बिशनपुर प्लांट के पास जोरदार भिड़ंत हो गई। इस सड़क हादसे में बोलेरो वाहन में सवार एक मासूम सहित चार की मौके पर ही मौत हो गई। सात लोग गंभीर रूप से घायल व अन्य लोगों को मामूली चोटें आई हैं।
Chhattisgarh : पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, 3 करोड़ की शराब के साथ दो अंतराज्यीय तस्कर गिरफ्तार
CG में बड़ा हादसा: ट्रक-बोलेरो की भीषण टक्कर, चार की मौत… सात घायल; मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे लोग
शिव मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे लोग
बताया जा रहा है कि बोलेरो में सवार रेवापुर-सखौली निवासी 11 लोग महाशिवरात्रि पर सीतापुर के किलकिला शिव मंदिर गए थे। सुबह दर्शन कर अपने घर लगभग 12 बजे रेवापुर-सखौली लौट रहे थे। इसी दौरान ब्लैक स्पॉट वाली जगह पर हादसा हो गया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।