Automobile

शहर की सड़कों पर धूम मचाने आ गयी Mahindra XUV 200 की बेजोड़ इंजन वाली लग्जरी

शहर की सड़कों पर धूम मचाने आ गयी Mahindra XUV 200 की बेजोड़ इंजन वाली लग्जरी। ये मशहूर ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी महिंद्रा अपनी मजबूत और सॉलिड बॉडी वाली गाड़ियों के बहुत ही जानी पहचानी बताई जा रही है। Mahindra Thar से लेकर Bolero और XUV 700 तक इसे लोगों का बहुत ही पसंद करते है।




Mahindra XUV 200 के लग्जरी फीचर्स

Mahindra XUV 200 को कंपनी बहुत ही प्रीमियम और धाकड़ फीचर्स से लैस कर हमारे मार्केट में पेश करने जा रही है। ये कार में 9.75 inch touch screen display, प्रोजेक्टर हेडलैंप, LED टेल लैंप, फ्रंट और रियर स्किड प्लेट, रूफ रेल्स, 16 inch अलॉय व्हील, इलेक्ट्रिक सनरूफ, डुअल-जोन ऑटो एसी, पुश बटन स्टार्ट होने की संभावना है।वहीं, Apple CarPlay के साथ इंफोटेनमेंट सिस्टम और स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल जैसे फीचर्स भी प्राप्त कराये जायेगे।

108MP सेटअप कैमरा कॉलिटी के साथ मार्केट में होगा launch Nokia C12 Pro का 5G smartphone 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ 

Mahindra XUV 200 के इंजन

Mahindra XUV200 के दमदार इंजन के साथ भारतीय मार्केट में पेश की जाएगी।अब ये कार में आपको दो इंजन के आप्सन भी दिए जाएंगे। ये कार में पावर के लिए 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन भी दिया जाएगा। Mahindra XUV200 में 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 130 BHP और 230 NM टॉर्क जेनरेट करेगा। जो 1.5-लीटर डीजल इंजन 120 bhp और 300 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। Mahindra XUV200 के दोनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जा रहा है।

Mahindra XUV 200 के माइलेज

माइलेज की बात करें तो मौजूदा जानकारी के मुताबिक Mahindra XUV 200 SUV में पेट्रोल वेरिएंट इंजन में आपको 15-18 किलोमीटर प्रति लीटर और हाईवे पर 18-22 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिल सकता है। डीजल वेरिएंट में यह एसयूवी शहरों में 18-20 किमी प्रति लीटर और हाईवे पर 22-25 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम होगी।

OnePlus के परखच्चे उड़ाने आ गया Samsung Galaxy A35 का 5G फ़ोन सॉलिड कैमरा कॉलिटी के साथ

Mahindra XUV 200 की कीमत

Mahindra XUV 200 के रेंज की अगर बात करें तो भारतीय मार्केट में इसकी शुरुआती रेंज 5.50 लाख होने की पूरी सम्भावना बताई जा रही है। सूत्रों के मुताबिक ये भारतीय मार्केट की सबसे सस्ती और सुन्दर SUV बन जाएगी। शहर की सड़कों पर धूम मचाने आ गयी Mahindra XUV 200 की बेजोड़ इंजन वाली लग्जरी।

टकाटक फीचर्स के साथ Mahindra की खटिया खड़ी करने आ गयी Toyota की 7-सीटर SUV कार दमदार इंजन के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *