Automobile

Mahindra कंपनी ने लांच की जबरदस्त BSA Gold Star क्रूज़र बाइक लुक और फीचर्स में निकली Royal Enfield से चार कदम आगे 

Mahindra कंपनी ने लांच की जबरदस्त BSA Gold Star क्रूज़र बाइक लुक और फीचर्स में निकली Royal Enfield से चार कदम आगे। महिंद्रा कंपनी जल्द ही खतरनाक लुक के साथ दमदार इंजन वाली एक बाइक को लांच करने वाली है। बता दें कि बढ़ती डिमांड के कारण इस समय क्रूजर सेगमेंट में बाइक की अच्छी-खासी रेंज पहल से ही मौजूद है। जब भी क्रूजर सेगमेंट की बात आती है तो सबसे पहले Royal Enfield का नाम आता है। हमारे देश के युवाओं में इस रॉयल एनफील्ड की बाइक का काफी ज्यादा क्रेज है।



also read this:-Ola ने खेला गेम आकर्षक लुक और 195 किलोमीटर की लंबी रेंज वाली बेहतरीन फीचर्स में की Electric Scooter लांच इस कीमत पर

Mahindra BSA Gold Star 650 टक्कर की बाइक 

Royal Enfield की बुलेट को टक्कर देने के लिए कई दिग्गज कंपनियां ने बाइकें लॉन्च की हैं, लेकिन कोई भी इसको ओवरटेक नहीं कर पाया है। ऐसे में अब महिंद्रा कंपनी ने Royal Enfield को कड़ी टक्कर देने के लिए BSA Gold Star को जल्द लॉन्च करने का फैसला किया है।

Mahindra BSA Gold Star 650 launched

महिंद्रा की इस बाइक के लांच की बात करे तो बाइक को भारतीय मार्केट में जल्द ही लांच करने वाली है, लेकिन यह कब तक लॉन्च होगी इसके बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है।

Mahindra BSA Gold Star 650 Engine

महिंद्रा की इस बाइक में इंजन की बात करे तो लिक्विड कूल्ड टेक्नोलोजी बेस्ड 652cc का सिंगल सिलेंडर और फोर वाल्व इंजन दिया जाएगा। लोगों को इस बाइक का पहले का लुक बहुत ज्यादा पसंद है, इसलिए कंपनी इंजन का पुराना लुक बनाए रखने के लिए एयर फिन्स का प्रयोग किया जा रहा है। बता दें कि यह इंजन 44 bhp की पावर और 55 nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। इसके अलावा बाइक के इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जुड़े हैं।

Mahindra BSA Gold Star 650 Price

महिंद्रा की इस बाइक में कीमत की बात करे तो कंपनी मार्केट में इसको 3.5 लाख से 6 लाख रुपये के बीच मार्केट में उतार सकती है। लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 बाइक की तुलना में थोड़ी सी ज्यादा हो सकती है।

also read this:-ADAS फीचर्स और 25kmpl माइलेज के साथ नेक्स्ट जनरेशन के लिए आ गयी Maruti की सस्ती Swift नए लुक में सबको जलवा दिखाने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *