Automobile

पेट्रोल बाइक की बैंड बजाने लांच हुई Revolt की RV1 इलेक्ट्रिक बाइक, 160KM की Range के साथ स्प्लेंडर के दाम में

पेट्रोल बाइक की बैंड बजाने लांच हुई Revolt की RV1 इलेक्ट्रिक बाइक, 160KM की Range के साथ स्प्लेंडर के दाम में

पेट्रोल बाइक की बैंड बजाने लांच हुई Revolt की RV1 इलेक्ट्रिक बाइक, 160KM की Range के साथ स्प्लेंडर के दाम में। इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल सेगमेंट में देश की नंबर 1 कंपनी रिवोल्ट मोटर्स ने लाखों दोपहिया वाहन चलाने वालों को अपनी नई इलेक्ट्रिक कम्यूटर बाइक रिवोल्ट आरवी1 के जरिये बेहतरीन विकल्प दिया है।




रिवोल्ट मोटर्स के अधिकारियों और केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने रिवोल्ट आर1 को लॉन्च करते हुए इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल की जरूरत और इससे लोगों को होने वाली पैसे की बचत और पर्यावरण को होने वाले फायदों पर जोर दिया। रिवोल्ट मोटर्स ने आरवी1 और आरवी1 प्लस के रूप में बजट कम्यूटर बाइक खरीदने वालों को बेहतर और मनी सेविंग ऑप्शन दिया है। आइए, आपको इनकी कीमत और खासियत के बारे में बताते हैं।

पेट्रोल बाइक की बैंड बजाने लांच हुई Revolt की RV1 इलेक्ट्रिक बाइक, 160KM की Range के साथ स्प्लेंडर के दाम में

Next जनरेशन के लिए मार्केट में आ गई ज्यादा डिमांड SUV, Hyundai की Creta, लुक और फीचर्स में Tata Nexon से भी 4 कदम आगे

Price of both variants of Revolt RV1

रिवोल्ट मोटर्स की नई पेशकश, जो कि इलेक्ट्रिक कम्यूटर बाइक है, उसके RV1 वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 84,990 रुपये और RV1+ वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 99,990 रुपये है। ये इंट्रोडक्ट्री प्राइस हैं, जो कि फेस्टिवल सीजन को ध्यान में रखकर दिए गए हैं। यह इलेक्ट्रिक बाइक 4 कलर ऑप्शन में है, जो कि देखने में खूबसूरत हैं। रिवोल्ट आरवी1 की बुकिंग शुरू हो चुकी है और आगामी 10 दिनों में इसकी डिलीवरी भी शुरू कर दी जाएगी

Revolt RV1 Battery-Range and Speed

रिवोल्ट मोटर्स की नई इलेक्ट्रिक बाइक आरवी1 के दोनों वेरिएंट की बैटरी, रेंज और स्पीड की बात करें तो इसके सस्ते वेरिएंट RV1 वेरिएंट में 2.2 kWh की बैटरी लगी है, जो कि सिंगल चार्ज में 100 किलोमीटर तक चल सकती है। वहीं, RV1+ वेरिएंट में 3.24 kWh की बैटरी लगी है, जिसे एक बार फुल चार्ज करने पर 160 किलोमीटर तक चला सकते हैं। ये बैटरी IP67 रेटेड और वॉटर रजिस्टेंस हैं। रिवोल्ट आरवी1 की टॉप स्पीड 75 किलोमीटर प्रति घंटे की है। इस इलेक्ट्रिक बाइक में बिल्ट इन चार्जर स्टोरेज दिया गया है। रिवोल्ट आरवी1 को फास्ट चार्जर की मदद से महज डेढ़ घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है।

Looks and Design of Revolt RV1

रिवोल्ट मोटर्स की नई कम्यूटर इलेक्ट्रिक बाइक आरवी1 देखने में अच्छी है। इसमें राउंड हेडलैंप लगा है, जिसमें एलईडी लाइट्स लगे हैं। आरवी1 के पिछले हिस्से में भी एलईडी लाइट्स लगे हैं। इसमें चौड़ी और कंफर्टेबल सीट, ग्रैब रेल, साड़ी मजबूत टायर, साड़ी गार्ड और इन-बिल्ट लेग गार्ड के साथ ही और भी खूबियां हैं, जिससे यह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल लोगों का ध्यान आकर्षित करती है।

Revolt RV1

Features of Revolt RV1

रिवोल्ट मोटर्स की इलेक्ट्रिक कम्यूटर बाइक आरवी1 के दोनों वेरिएंट फीचर लोडेड हैं। इसमें 6 इंच का डिजिटल एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें रियल टाइम राइड डेटा और एरर कोड्स दिखते हैं। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी दी गई है। साथ ही इसमें अलग-अलग राइडिंग मोड और रिवर्स मोड भी दिए गए हैं, जो कि आपके बाइक राइड एक्सपीरियंस को स्मूद और रोचक बनाते हैं। इस बाइक में चेन ड्राइव सिस्टम, डुअल डिक्स ब्रेक्स, टेलिस्कोपिक सस्पेंशन समेत और भी खूबियां हैं। रिवोल्ट आरवी1 की खास बात यह भी है कि इसकी पेलोड कैपासिटी 250 किलोग्राम की है।

पेट्रोल बाइक की बैंड बजाने लांच हुई Revolt की RV1 इलेक्ट्रिक बाइक, 160KM की Range के साथ स्प्लेंडर के दाम में

Sports बाइक लवरो के लिए आ गयी स्टाइलिश और डैशिंग लुक के साथ Yamaha की न्यू MT-15 फीचर्स में देगी KTM Duke को 440 के झटके

अंजली रतन ने कहीं खास बातें

आपको बता दें कि रिवोल्ट मोटर्स रतन इंडिया कंपनी का ईवी ब्रैंड है। रतन इंडिया इंटरप्राइजेज की चेयर पर्सन अंजली रतन ने मौजूदा समय में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की महत्ता पर जोर देते हुए कहा कि भारत में टू-व्हीलर खरीदने वाले 70 फीसदी लोग कम्यूटर बाइक खरीदते हैं। ऐसे में बेहतर भविष्य और ग्राहकों की जरूरत देखते हुए हम कम्यूटर सेगमेंट में इलेक्ट्रिक बाइक ला रहे हैं, जो कि लोगों की रोजमर्रा की सारी जरूरतें पूरी करने में सक्षम है और इसकी रनिंग कॉस्ट पेट्रोल से चलने वाली मोटरसाइकल के मुकाबले महज 5 फीसदी है। उन्होंने कहा कि एक महीने में जहां पेट्रोल से चलने वाली बाइक पर 4000 रुपये खर्च होते हैं, वहां रिवोल्ट आरवी1 महज 200 रुपये में पूरे महीने चल सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *