अब लाड़ली बहने और दीदीया भी बनेगी लखपति, महिला SHGs को मिलेंगे 15 हजार Agri Drone
अब लाड़ली बहने और दीदीया भी बनेगी लखपति, महिला SHGs को मिलेंगे 15 हजार Agri Drone
खेती में ड्रोन का इस्तेमाल बढ़ाने और किसानों तक इसकी पहुंच आसान बनाने के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने महिला स्वयं सहायता समूहों (Women’s Self Help Group) को ड्रोन देने की मंजूरी दी है. खेतों में खाद और कीटनाशक छिड़काव के लिए किराये पर ड्रोन (Agri Drones) दिए जाएंगे. वीमेन सेल्फ हेल्प ग्रुप से जुड़ी दीदी को लखपति बनाने की योजना है. बता दें कि 15 अगस्त 2023 को पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने लखपति दीदी योजना लाने की घोषणा की थी.
15 हजार दिए जाएंगे ड्रोन 15 thousand drones will be given
अब लाड़ली बहने और दीदीया भी बनेगी लखपति, महिला SHGs को मिलेंगे 15 हजार Agri Drone लखपति दीदी योजना के तहत आगामी दो वित्त वर्षों 2024-25 और 2025-26 के दौरान महिला एसएचजी को 14,500 ड्रोन दिए जाएंगे. चालू वित्त वर्ष 2023-24 के मार्च तक फर्टिलाइजर कंपनियां महिला एसएचजी को 500 ड्रोन देंगी. इस ड्रोन (Drone) का इस्तेमाल खेती के काम में खासकर कीटनाशक व खाद के छिड़काव के लिए किया जाएगा.
अब लाड़ली बहने और दीदीया भी बनेगी लखपति, महिला SHGs को मिलेंगे 15 हजार Agri Drone
इन ड्रोन को किसानों को किराये पर दिए जाएंगे, जिनसे महिला एसएचजी की कमाई होगी. इस योजना का दूसरा फायदा यह होगा कि खेती-बारी में ड्रोन का इस्तेमाल बढ़ेगा, जिससे इसके बनाने को भी प्रोत्साहन मिलेगा. 15 हजार महिला एसएचजी का चयन किया जाएगा और क्लस्टर लेवल फेडरेशन (CLF) का गठन किया जाएगा. कम से कम 1,000 हेक्टेयर जमीन पर ड्रोन (Drone) से कीटनाशक व खाद के छिड़काव की संभावना वाले इलाके में ड्रोन का वितरण किया जाएगा.
80% सब्सिडी देगी सरकार Govt
अब लाड़ली बहने और दीदीया भी बनेगी लखपति, महिला SHGs को मिलेंगे 15 हजार Agri Drone एक ड्रोन (Agri Drone) पर 10 लाख रुपये का खर्च आता है और इनमें से 8 लाख रुपये सरकार देगी. यानी 80 फीसदी सरकार देगी. सीएलएफ बाकी के 2 लाख रुपये नेशनल एग्रीकल्चर इंफ्रा फाइनेंसिंग फैसिलिटी से लोन लेगा. इस लोन की ब्याज दर में सरकार की तरफ से 3% की छूट दी जाएगी.
यह भी पढ़े:
मतगणना को लेकर व्यापक प्रबंध,जगदलपुर विधानसभा की मतगणना का जिम्मा महिला कर्मचारियों को
महिला को दी जाएगी ड्रोन उड़ाने की ट्रेनिंग drone
महिला एसएचजी से जुड़ी 10वीं पास 18 वर्ष से अधिक आयु वाली महिला को ड्रोन (Drone) उड़ाने के लिए 15 दिनो की ट्रेनिंग दी जाएगी. पायलट महिला को 15,000 रुपये मासिक का मानद भी दिया जाएगा. उसकी सहायता के लिए एक को-पायलट भी होगी, जिसे प्रति माह 10,000 रुपये दिए जाएंगे. ड्रोन की मरम्मत के काम के लिए भी कुछ महिलाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी, जिन्हें प्रति माह 5,000 रुपये दिए जाएंगे. ड्रोन (Drone) सप्लाई करने वाली कंपनी ड्रोन उड़ाने से लेकर इसकी मरम्मत तक की ट्रेनिंग देगी.