Taza Khabar

LPG New Price 2024: एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में आया बड़ा बदलाव, जुलाई 2024 से लागू होने जा रहे नए रेट, जाने नई कीमते

LPG New Price 2024: एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में आया बड़ा बदलाव, जुलाई 2024 से लागू होने जा रहे नए रेट, जाने नई कीमते

LPG New Price 2024: एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में आया बड़ा बदलाव, जुलाई 2024 से लागू होने जा रहे नए रेट, जाने नई कीमते। मोदी सरकार 3.0 का कार्यकाल शुरू होने के बाद एलपीजी के रेट में यह पहला बदलाव है। आज दिल्ली में सिलेंडर 30 रुपये सस्ता हो गया है। जबकि, कोलकाता में 31 रुपये और मुंबई-चेन्नई में भी करीब इतना ही सस्ता हुआ है। एलपीजी गैस के दाम में यह बदलाव केवल कॉमर्शियल सिलेंडर में हुआ है। घरेलू सिलेंडर के रेट नहीं बदले हैं। एलपीजी सिलेंडर के ये रेट इंडियन ऑयल से लिए गए हैं।



ट्रिपल कैमरा सेटअप वाले Samsung Galaxy S24 5G स्मार्टफोन पर लगी बंपर डिस्काउंट की बौछार, Amazon पर लगी सेल जाने कीमत ?

LPG New Price 2024: कहां किस भाव मिल रहा LPG Cylinder

दिल्ली में घरेलू सिलेंडर की कीमत 803 रुपये और कॉमर्शियल की 1676 रुपये से घटकर आज 1646 रुपये पर आ गई है। कोलकाता में 14.2 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर आज बिना किसी बदलाव के 829 रुपये में मिलेगा। जबकि, 19 किलो वाला कॉमर्शियल सिलेंडर आज से 31 रुपये सस्ता 1756 रुपये में मिलेगा।

LPG New Price 2024: एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में आया बड़ा बदलाव, जुलाई 2024 से लागू होने जा रहे नए रेट, जाने नई कीमते

LPG Cylinder 2024: चेन्नई में में कॉमर्शियल सिलेंडर आज से 1840.50 रुपये की जगह 1809.50 रुपये में मिलेगा। यहा घरेलू सिलेंडर 818.50 रुपये में मिल रहा है। मुंबई की बात करें तो यहां भी घरेलू सिलेंडर 802.50 रुपये का ही है, लेकिन कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम कम हुए हैं।

LPG New Price 2024: पटना में किस रेट पर मिल रहा LPG Cylinder

बिहार की राजधानी पटना में 14.2 किलो वाला इंडेन का एलपीजी सिलेंडर आज 901 रुपये में मिल रहा है। जबकि, 19 किलो वाला कॉमर्शियल सिलेंडर 1915.5 रुपये पर आ गया है। गुजरात के अहमदाबाद में 19 किलो वाला नीला सिलेंडर अब केवल 1665 रुपये में मिलेगा। जबकि, 14 किलो वाला घरेलू एलपीजी लाल वाला सिलेंडर 810 रुपये का।

LPG New Price 2024

एक जून 2023 को घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 1103 रुपये थी। 30 अगस्त 2023 को 200 रुपये की राहत मिली और दाम हो गया 903 रुपये। नौ मार्च 2024 को एक बार फिर सिलेंडर 100 रुपये सस्ता हो गया। आज से मुंबई में कॉमर्शियल सिलेंडर 1598 रुपसे का हो गया है। पहले यह 1629 रुपये में मिल रहा था।

Yamaha का बैंड बजाने मार्केट में आयी Hero की Carbon Fiber वाली Centennial एडिशन बाइक, जानें खास फीचर्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *