
LIC लाया है खास प्लान,₹200 निवेश करने पर आपको मिलेंगे 28 लाख रुपए,जानिए क्या है यह स्कीम
LIC Jeevan Pragati Plan: अगर आप भी इस शानदार एलआईसी पॉलिसी लेने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। LIC आपके खुशियों मे चार चंद लगाने लिए एक ऐसी पॉलिसी लेकर आया है, जिसमें आपको पूरे 28 लाख रुपये मिलेंगे। आज के समय में पैसे बचाने के लिए एलआईसी सबसे बेहतर विकल्प है। इस प्लान का नाम है जीवन प्रगति प्लान, जिसमें आपको 200 रुपये निवेश कर 28 लाख रुपये मिल रहे हैं.
जाने LIC Jeevan Pragati Plan क्या है?
एलआईसी जीवन प्रगति योजना में निवेश कम से कम 12 साल की उम्र से शुरू किया जा सकता है। वहीं निवेश के लिए अधिकतम उम्र 45 साल रखी गई है. इस प्लान के तहत 20 साल तक निवेश करना होता है। आपको रोजाना 200 रुपये तक निवेश करना होगा। इस हिसाब से आपको हर महीने 6000 रुपये का निवेश करना होगा।
जानिए LIC Jeevan Pragati Plan की खासियत
पॉलिसीधारक के गुजर जाने के बाद पांच साल के लिए, बेसिक सम अश्योर्ड (मूल बीमित रकम) 100% भुगतान किया जाएगा।
यदि पॉलिसीधारक की मृत्यु 6 और 10, 11 और 15 वर्ष की आयु के बीच और 16 से 20 वर्ष की आयु के बीच हो जाती है, तो 200 प्रतिशत प्रतिपूर्ति की जाएगी। इसके अतिरिक्त, एक विकलांगता और दुर्घटना लाभ राइडर की पेशकश की जाएगी।
LIC Jeevan Pragati Plan के मैच्योरिटी बेनिफिट के रूप में निवेशक को 28 लाख रुपये मिलेंगे।
Also Read:Job News: इस तरह करें आवेदन, 10वीं और 12वीं पास के लिए 4300 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती