बेटियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए बेस्ट है Kanyadaan Policy 3000 हजार प्रीमियम पर मिलेंगे 22 लाख मैच्योरिटी
बेटियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए बेस्ट है Kanyadaan Policy 3000 हजार प्रीमियम पर मिलेंगे 22 लाख मैच्योरिटी। बताया जा रहा की अब देश में दिन प्रतिदिन महंगाई बढ़ती ही जा रही। ऐसे में बच्चों की भविष्य की चिंता माता-पिता को सताते हैं। बताया जा रहा की बच्चों की पढ़ाई से लेकर शादी के लिए वह अपनी कमाई का 20% हिस्सा सेविंग के साथ बहुत से जगह पर प्रवेश करते हैं। मार्केट में बच्चों के भविष्य के लिए बहुत सी LIC Policy Plan भी उपलब्ध की जाएगी।
What is LIC’s Kanyadaan policy?
मिली जनजकरि के मुताबित बतया जा रहा की अगर आप भी आपके घर में भी बेटी हो और बेटी की भविष्य की चिंता करते हो जैसे पढ़ाई से लेकर शादी तक की तो LIC की Kanyadaan Policy बेटियों के उज्जवल भविष्य के लिए बहुत ही बेस्ट ऑप्शन हो चूका है। आप अपनी बेटी के लिए 22.5 लाख का फंड भी इकट्टा कर सकते हो। जिसमे आपकी बेटी की आयु 1 साल से 10 साल के बीच होनी चाहिए।
बेटियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए बेस्ट है Kanyadaan Policy 3000 हजार प्रीमियम पर मिलेंगे 22 लाख मैच्योरिटी
Aadhar Card Loan Yojana: अब बिना किसी गारंटी के आधार कार्ड से पाएं 2 लाख का लोन, फटाफट करें आवेदन
LIC Kanyadaan Policy के प्लान
- बता दें कि LIC की Kanyadaan Policy term insurance है। ऐसे में ये पॉलिसी का टर्नओवर 13 से 25 साल होगा।
- जिसमे आपको प्रीमियम भुगतान के लिए मासिक तिमाही छमाही और वार्षिक में से कोई एक ऑप्शन सेलेक्ट कर किया जायेगा।
- वही मैच्योरिटी के टाइम आपको Sum Assured+Bonus Final Bonus मिलाकर कुल राशि दी जाएगी।
- अब ये skim में निवेश के लिए बेटी के पिता का आयु 50 साल से कम होने चाहिए।
LIC Kanyadaan Policy के फायदे
- LIC की Kanyadaan Policy लेने के तीसरे साल में ही निवेशक को लोन की सुविधा भी दी जाएगी।
- वही पॉलिसी के दो साल पूरे हो जाने के बाद निवेदक के पास सरेंडर करने का ऑप्शन भी दिया जायेगा।
- अब येGrace period in policy में भरने का ऑप्शन भी दिया। जायेगा
- वही LIC की Kanyadaan Policy में प्रीमियम के भुगतान पर 80 के और डिडक्शन का फायदा भी दिया जायेगा।
- बता दे की maturity amount पर भी सेक्शन 10डी के और टैक्स बेनिफिट मिलते हैं।
जानिए maturity के बाद कितना होगा फायदा
बताया जा रहा की अगर आप भी 25 साल के लिए lic की Kanyadaan Policy में पैसे को प्रवेश करते हो तो आपको सालाना 41367 का प्रवेश भी करना होगा। जिसका मतलब है कि हर मंथ लगभग 3437 का प्रीमियम होंगे। 25 साल के लिए मैच्योरिटी के लिए आपको केवल 22 साल तक ही प्रवेश करना होगा। आपके करीब 22.5 लाख का फायदा भी होगा। LIC Scheme for Daughter बेटियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए बेस्ट है Kanyadaan Policy 3000 हजार प्रीमियम पर मिलेंगे 22 लाख मैच्योरिटी
DSLR का खेल ख़त्म करने आ गया Vivo का 200MP कैमरा वाला फोन, Samsung और Oppo देगा टक्कर
जानिए डेथ बेनिफिट का लाभ
अगर policy के दौरान पिता की मृत्यु हो जाये तो बेटी को प्रीमियम का भुगतान नहीं करने होंगे। इस स्थिति में प्रीमियम माफ हो जाते हैं जिसके सिवाय 25 साल तक बच्ची को सालाना 1 लाख मिलेंगे और मैच्योरिटी के बाद लंप सम अमाउंट मिलेंगे। बता दें कि Accidental Death Benefit का फायदा नॉमिनी को