
कुसमुंडा इंटक कार्यालय में जयसिंह अग्रवाल का गर्मजोशी से स्वागत,भारीमतों से जीत के साथ फिर से सरकार बनाने का दावा….
ओम गवेल - 9300194100
कुसमुंडा में मंत्री जयसिंह का इंटक परिवार की ओर से आत्मीय स्वागत,उद्बोधन देखें वीडियो –
कोरबा – जिले के कद्दावर नेता और कांग्रेस विधायक व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वे जहां भी जाते हैं लोगों का हुजूम उमड़ पड़ता है। बीते शनिवार की शाम जयसिंह अग्रवाल कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत विकास नगर स्थित इंटक कार्यालय पहुंचे जहां सैकड़ो की संख्या में इंटक के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने जयसिंह अग्रवाल का भरपूर गर्म जोशी के साथ स्वागत किया। ढोल नगाडे बजाते हुए फटाके फोड़े, पुष्प की वर्षा की,मानो विजय से पूर्व विजय घोष हुआ हो। इस दौरान छत्तीसगढ इंटक के अध्यक्ष और राष्ट्रीय महामंत्री संजय सिंह, SECL अध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह, कोरबा नगर निगम महापौर राजकिशोर प्रसाद,कुसमुंडा अध्यक्ष आर सी मिश्रा, एम आई सी सदस्य व वार्ड 59 पार्षद अमरजीत सिंह,वार्ड 58 पार्षद बसंत चंद्रा,एल्डरमैन गीता गभेल मंचस्थ रहें,सभा में उपस्थित इंटक परिवार के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओ ने फिर से कोरबा विधानसभा में जयसिंह अग्रवाल को चुनाव जिताने भरोसा दिलाया साथ ही कोरबा के चारो विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशियों को भी अपने व अपने परिचितों को वोट देने हेतु अपील करने की बात कही गई। इंटक पदाधिकारियों एवम राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने उपस्थित सैकड़ों कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। देखें वीडियो…..
जयसिंह अग्रवाल ने अपने भाषण में संगठन के सदस्यों और नागरिकों को संबोधित करते हुए विधायक जयसिंह अग्रवाल के कार्यकाल में कोरबा जिले और कोलियरी क्षेत्रों में किए गए सर्वांगीण विकास कार्यों का उल्लेख किया और आग्रह किया की इस बार भी 17 नवंबर में होने वाले मतदान में अधिक से अधिक हिस्सा लेकर ईवीएम मशीन के एक नंबर बटन को दबाकर कांग्रेस प्रत्याशी जयसिंह अग्रवाल को भारी मतों से विजई बनाए।इसी क्रम में एसईसीएल के अध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह ने अपने उद्बोधन में मंत्री और कांग्रेस प्रत्याशी जयसिंह के उपलब्धियों को विस्तार पूर्वक उल्लेख किया और आने वाले पांच वर्षीय कार्यकाल में विकास की गति को बढ़ाने के लिए साथ ही कोरबा जिला के इतिहास को दोहराने की बात करते हुए चारो विधानसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी को प्रचंड मतों से विजई दिलाते हुए राज्य में कांग्रेस की सरकार पुनः लाने का संकल्प दिलाया जिसपर मौजूद लोगो ने तालियो की गड़गड़ाहट एवम विधायक जयसिंह और राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय सिंह के जिंदाबाद के नारों से सभागृह गूंज उठी।कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि जयसिंह अग्रवाल ने अपने संबोधन में अपने पंच वर्षीय कार्यकाल में कोरबा जिला में उनके पहल पर किए गए विकास कार्यों के बारे में एक एक कर उपस्थित लोगो को बताया साथ ही विपक्षीय तत्वों के द्वारा दुष्प्रचार कर कोरबा पश्चिम में निवासरत लोगो को कुसमुंडा कोरबा,सर्वमंगला तरदा सड़क को लेकर भ्रमित करने का प्रयास किया जा रहा है जिसपर श्री अग्रवाल ने स्पष्ट किया की कुछ प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा नागपुर के ठेकेदार को भुगतान में बाधा लाने के चलते विलंब हुई है जिसे सुलझा लिया गया है और आने वाले तीन महीने के अंदर सड़क निर्माण कार्य को पूरा करवाया जायेगा।मंत्री जयसिंह अग्रवाल क्षेत्रवासियों से प्रदेश में दोबारा कांग्रेस की स्थाई सरकार बनाने और अपने पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने का आग्रह किया।मंत्रीजी के वाचन के बाद कुसमुंडा क्षेत्र में कार्यक्रम के आयोजक रमेश चंद्र मिश्र ने सभी लोगो से दोनो हाथ ऊपर करवाते हुए अपना और अपने परिवार का मत कांग्रेस पार्टी और उम्मीदवार जयसिंह के पक्ष में करने की शपथ दिलाई।श्री मिश्र ने कहा कि इंटक हमेशा कांग्रेस पार्टी को सहयोग प्रदान करने में तत्पर थी,है और रहेगी। कार्यक्रम के दौरान आर सी मिश्रा (SEKMC अध्यक्ष कुसमुंडा क्षेत्र व इंटक प्रदेश सचिव),उपेंद्र सिंह,विकेश पाल,सोनू पटेल,संदीप चौधरी,अनीश अहमद,रामेश्वर खंडेलवाल,योगेश शुक्ला,राजू दास,बी ड़ी महंत,सुरेंदर सिंह,हैप्पी सिंह,शैलेंद्र (शैलू),इम्मामुद्धीन अंसारी, सनि सिंह,शकील अहमद,मोहमद हामिद,मोहमद इरफान,कन्नी लाल सहित सैकड़ों की संख्या में इंटक पदाधिकारी एवम कार्यकर्ता गण उपस्थित रहें।