Chhattisgarh

KTM RC और Yamaha R3 को दर किनारे करने आ गयी Benelli की नई Tornado 400 देगी बेहतरीन स्मार्ट टेक्नोलॉजी के साथ A1 कार का पूरा मजा

KTM RC और Yamaha R3 को दर किनारे करने आ गयी Benelli की नई Tornado 400 देगी बेहतरीन स्मार्ट टेक्नोलॉजी के साथ A1 कार का पूरा मजा Benelli एक प्रीमियम बाइक निर्माता कंपनी है। जिसने अपनी नई मिडिलवेट सुपरस्पोर्ट बाइक बेनेली टोर्नेडो 400 को लॉन्च किया है। कंपनी ने नवंबर 2023 में आयोजित हुए EICMA के लास्ट एडिशन में अपनी इस बाइक को अनवील किया था। इस नई बाइक को कंपनी जल्द ही यूरोप के बाजारों में बिक्री के लिए उतार देगी और उम्मीद की जा रही है कि उसी समय इसकी कीमत का खुलासा भी किया जाएगा।



Also read this:-Suzuki ने लांच किया अब तक का सबसे गजब GSX S1000 स्पोर्टिनेस्स मॉडल फीचर्स मिलेंगे एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ

ब्रेक डिटेल्स

कंपनी ने अपनी इस बाइक का निर्माण ट्यूबलर स्टील फ्रेम पर किया है। इसमें 37 मिमी अपसाइट फ्रंट फोर्क्स और एक रियर मोनोशॉक दिया गया है। वहीं ब्रेकिंग के लिए इसके फ्रंट व्हील में 300 मिमी ट्विन डिस्क और पीछे 240 मिमी सिंगल डिस्क ब्रेक उपलब्ध कराया गया है। यह बाइक डुअल चैनल एबीएस के साथ आती है।

फीचर्स 

इस बाइक अपने लाइनअप के अन्य टॉरनेडो मॉडल की तरह की है। इसे लीन, एंगुलर और  सेमी फेयर्ड डिजाइन दिया गया है। इसके फ्रंट एप्रन पर वर्टिकली स्टैक्ड ट्विन-पॉड एलईडी हेडलैंप लगे हैं। जिससे बाइक को एग्रेसिव लुक मिलता है।इस बाइक के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको फुल-एलईडी लाइटिंग मिलता है।

ब्लूटूथ कनेक्टिविटी

इसके अलावा कंपनी इसमें 5-इंच फुल-कलर टीएफटी डिस्प्ले भी उपलब्ध कराती है। कंपनी की इस बाइक में कॉल और टेक्स्ट अलर्ट के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्मार्टफोन ऐप के जरिए नेविगेशन, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट की सुविधा भी आपको मिल जाती है।

पॉवरफुल इंजन

इस बाइक में 399cc का लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन लगा है। जिसकी क्षमता 47.6 बीएचपी की अधिकतम पावर और 38 एनएम का पीक टॉर्क बनाने की है। इसमें कंपनी ने बेहतर परफॉरमेंस के लिए टॉर्क असिस्टेड, स्लिपर क्लच के साथ छह-स्पीड गियरबॉक्स उपलब्ध कराया है। बाजार में यह बाइक यामाहा आर3, केटीएम आरसी 390 और कावासाकी निंजा 400 जैसी बाइक्स से मुकाबला करेगी।

Also read this:-90KM की रेंज के साथ आ गयी Bajaj को टक्कर देने मात्र 32,000 में Sprint M2 इलेक्ट्रिक स्कूटर जानिए फीचर्स और लुक 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *