ग्राम धरमपुर में वीर श्रद्धांजलि क्रिकेट कप का विधायक प्रेम चंद पटेल ने किया शुभारंभ
कोरबा – जिले के कुसमुंडा गेवरा बस्ती अंतर्गत ग्राम धरमपुर में वीर श्रद्धांजलि क्रिकेट कप का शुभारंभ किया। विधायक प्रेमचंद पटेल ने क्रिकेट खेलकर कार्यक्रम की शुरुआत की। क्रिकेट कप में 30 टीम भाग लिए। विधायक प्रेमचंद पटेल ने बताया कि वीर श्रद्धांजलि क्रिकेट कप का शुभारंभ किया। वह बहुत ही सराहनीय कार्य है । खेल प्रतियोगिता से बच्चों की शारीरिक क्षमता बढ़ेगी और खेल खेलने से बच्चे स्वस्थ रहेंगे। साथ ही बताया कि खेल को खेल की भावना से खेला जाना चाहिए। इस शुभारंभ अवसर पर छत्तीसगढ़ जनजाति सलाहकार परिषद के सदस्य रघुराज सिंह उइके,मुकुल कर्ष,सांई मन्नू राठौर, राघवेन्द्र , वनवासी कल्याण आश्रम कोरबा के सदस्य श्रवण यादव, रामेश्वर सोनी , आदि मौजूद रहे।।विनितः – अभिलाष यादव,अन्य सहायक सदस्यः – यमन जायसवाल,नयन जायसवाल,अभिषेक महंत,सौरभ महंत (चुलबुली),राघव यादव, चन्द्रशेखर कौशिक,अखिल महंत, शुभम महंत, धर्मेन्द्र, मनोज रोहिदास, शिवम् रोहिदास, के.पी. तिवारी, मोक्ष तिवारी, प्रकाश महंत, वंशराज, लोकेश जायसवाल, हिमांशु जायसवाल, नीतेश महंत, नागमणी, सूर्या, साजन, राजू, सुभाष, बिज्जू, राजकुमार सारथी, लक्ष्मी, राहुल, प्रीतम, उमेश महंत, भौमिक महंत, बोनु, विजेन्द्र भट्ट, कपिल विघ्नराज, संजय विघ्नराज, लक्ष्मी भट्ट, पीला बाबू उपस्थित रहें।