Krishi Yantra Anudan Yojana 2024: सरकार हुयी किसानो पर मेहरबान अब घर बैठे कृषि यंत्रों पर मिलेगी सब्सिडी ऐसे जल्द करे आवेदन
Krishi Yantra Anudan Yojana 2024: सरकार हुयी किसानो पर मेहरबान अब घर बैठे कृषि यंत्रों पर मिलेगी सब्सिडी ऐसे जल्द करे आवेदन सरकार की ओर से किसानों के लाभार्थ कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही हैं। इसके तहत किसानों को सब्सिडी का लाभ दिया जाता है। इन्हीं योजनाओं में से कृषि यंत्र अनुदान योजना भी चलाई जा रही है। यह योजना अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग नाम से संचालित है। मध्यप्रदेश में यह योजना ई-कृषि यंत्र अनुदान योजना के नाम से चलाई जा रही है तो यूपी व बिहार में कृषि यंत्रीकरण योजना के नाम से इसका संचालन किया जा रहा है।
यह भी पढ़े :-Railway New Bharti 2024: रेलवे में Group D समेत कई बंपर पदों पर निकली सरकारी भर्ती जानिए आवेदन की अंतिम तिथि
Sub-Mission on Agricultural Mechanization Scheme
इसी कड़ी में पंजाब सरकार की ओर से राज्य के किसानों को सब-मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन (एसएमएएम) योजना के तहत कृषि यंत्र व मशीनों पर सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जा रहा है। इसके लिए राज्य के किसान आवेदन कर सकते हैं। खास बात यह है कि इस योजना के तहत राज्य के किसानों को ऑनलाइन ड्रा व्यवस्था के तहत सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाएगा।
SMAM Subsidy 2024
इससे किसानों को यह लाभ होगा कि उन्हें कृषि यंत्रों पर सब्सिडी के लिए विभाग या बैंकों के चक्कर नहीं लगाने होंगे। उन्हें घर बैठे ही ऑनलाइन तरीके से सब्सिडी का लाभ मिल सकेगा। इससे किसान और विभाग दोनों का समय बचेगा और किसानों को समय पर सब्सिडी पर कृषि यंत्र उपलब्ध हो सकेंगे। सब्सिडी का पैसा किसानों के खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर किया जाएगा।