सरकारी योजना

Krishi Yantra Anudan Yojana 2024: सरकार हुयी किसानो पर मेहरबान अब घर बैठे कृषि यंत्रों पर मिलेगी सब्सिडी ऐसे जल्द करे आवेदन

Krishi Yantra Anudan Yojana 2024: सरकार हुयी किसानो पर मेहरबान अब घर बैठे कृषि यंत्रों पर मिलेगी सब्सिडी ऐसे जल्द करे आवेदन सरकार की ओर से किसानों के लाभार्थ कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही हैं। इसके तहत किसानों को सब्सिडी का लाभ दिया जाता है। इन्हीं योजनाओं में से कृषि यंत्र अनुदान योजना भी चलाई जा रही है। यह योजना अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग नाम से संचालित है। मध्यप्रदेश में यह योजना ई-कृषि यंत्र अनुदान योजना के नाम से चलाई जा रही है तो यूपी व बिहार में कृषि यंत्रीकरण योजना के नाम से इसका संचालन किया जा रहा है।

यह भी पढ़े :-Railway New Bharti 2024: रेलवे में Group D समेत कई बंपर पदों पर निकली सरकारी भर्ती जानिए आवेदन की अंतिम तिथि

Sub-Mission on Agricultural Mechanization Scheme

इसी कड़ी में पंजाब सरकार की ओर से राज्य के किसानों को सब-मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन (एसएमएएम) योजना के तहत कृषि यंत्र व मशीनों पर सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जा रहा है। इसके लिए राज्य के किसान आवेदन कर सकते हैं। खास बात यह है कि इस योजना के तहत राज्य के किसानों को ऑनलाइन ड्रा व्यवस्था के तहत सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाएगा।

SMAM Subsidy 2024 

इससे किसानों को यह लाभ होगा कि उन्हें कृषि यंत्रों पर सब्सिडी के लिए विभाग या बैंकों के चक्कर नहीं लगाने होंगे। उन्हें घर बैठे ही ऑनलाइन तरीके से सब्सिडी का लाभ मिल सकेगा। इससे किसान और विभाग दोनों का समय बचेगा और किसानों को समय पर सब्सिडी पर कृषि यंत्र उपलब्ध हो सकेंगे। सब्सिडी का पैसा किसानों के खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर किया जाएगा।

किन-किन कृषि यंत्रों पर मिलेगी सब्सिडी

सब-मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन (एसएमएएम) योजना के तहत राज्य के किसानों को चुनिंदा कृषि यंत्रों पर सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाएगा। योजना के तहत जिन कृषि यंत्रों पर सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाएगा वे कृषि यंत्र/कृषि मशीनें इस प्रकार से हैं

  • वायवीय प्लांटर मशीन (Pneumatic Planter Machine)
  • डीएसआर मशीन (DSR Machine)
  • आलू प्लांटर मशीन (Potato Planter Machine)
  • अर्ध-स्वचालित आलू प्लांटर मशीन (Semi-Automatic Potato Planter Machine)
  • स्वचालित आलू प्लांटर मशीन (Automatic Potato Planter Machine)
  • लेजर लैंड लेबल मशीन (Laser Land Label Machine)

कृषि यंत्रों पर कितनी मिलेगी सब्सिडी 

राज्य सरकार की ओर से किसानों को कृषि यंत्रों/मशीनों पर नियमानुसार सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है। राज्य सरकार द्वारा सब-मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन (एसएमएएम) योजना के तहत किसानों को कृषि यंत्रों/मशीनों पर 40 से 50 प्रतिशत तक सब्सिडी (subsidy) दी जाएगी। किसानों को यह सब्सिडी कृषि यंत्र/मशीन की लागत पर दी जाती है।

आवेदन के लिए किन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता

सब-मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन (एसएमएएम) योजना के तहत राज्य के किसानों को ऑनलाइन घर बैठे आवेदन की सुविधा दी गई है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय आपको जिन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, वे दस्तावेज इस प्रकार से हैं

  • किसान का आधार कार्ड अथवा पहचान पत्र (वोटर आईडी)
  • किसान का बैंक खाता विवरण इसके लिए बैंक पासबुक की कॉपी
  • भूमि के कागजात इसके लिए खतौनी/जमाबंदी की नकल
  • आवेदन करने वाले किसान का पासपोर्ट साइज फोटो
  • किसान का आय प्रमाण-पत्र
  • किसान का जाति प्रमाण-पत्र (अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लिए)

यह भी पढ़े :-New Rules Driving Licence 2024: सरकार ने खेला बड़ा खेल बदल डालें Driving Licence और RTO के नियमों जानिए इन Rules को करना होगा नहीं पड़ेगा पछताना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *